Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाDigital QR Code Scanners Introduced at Simri Bakhtiyarpur Railway Station for Cashless Ticket Booking

अब सिमरी में रेल टिकट बनाने में डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा

सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा शुरू की गई है। अब यात्रियों को टिकट बुकिंग में कैश की झंझट से मुक्ति मिलेगी। यह सुविधा अन्य निकटवर्ती स्टेशनों पर भी लागू की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 9 Sep 2024 07:31 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर रेल विभाग के द्वारा नव तकनीक आधारित डिजिटल क्यूआर कोड स्कैनर लगा दिया गया है। जिससे यात्रियों को अब टिकट लेने में और अधिक सुविधा होगी। यह सुविधा सिमरी बख्तियारपुर सहित निकटवर्ती स्टेशन पर भी शुरू हो गई है। अब रेलवे स्टेशन से जेनरल एवं रिजर्वेशन बुकिंग कराने के लिए कैश लेकर जाने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। टिकट बुकिंग के लिए कैश के विकल्प के रूप में ऑनलाइन पेमेंट क्यूआर कोड स्कैनर सुविधा बहाल हो गई है। सिमरी बख्तियारपुर के अलावा निकटवर्ती स्टेशन सोनवर्षा कचहरी, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट सहित सहरसा प्रक्षेत्र के 15 स्टेशनों पर भी यह सुविधा बहाल हो चुकी है।

दो यूटीएस टिकट काउंटर है सिमरी में: सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर तीन टिकट कांउटर में दो यूटीएस टिकट काउंटर है। एवं एक आरक्षण टिकट काउंटर है। इस तीनों टिकट काउंटर पर पिछले दिनों क्यूआर कोड स्कैनर लगा दिया गया है। एवं टिकट काउंटर के वाणिज्य लिपिक के द्वारा टिकट लेने पहुंचने वाले यात्रियों के जागरुक भी किया जा रहा है। कुछ यात्री क्यूआर स्कैनर के माध्यम से टिकट ले भी रहे। हालांकि रेल अधिकारी बताते हैं कि जब-तक क्यूआर कोड स्कैनर से सौ प्रतिशत यात्री टिकट नहीं लेते हैं। तब-तक नगद भी टिकट बिक्री का कार्य भी साथ चलता रहेगा।

स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट के लिए कैशलेस की यह व्यवस्था लागू करने के लिए रेल विभाग द्वारा पूर्व से ही कवायद चल रही थी। जिसके तहत सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन सहित पूर्व मध्य रेलवे के सभी रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए जाना था। जिससे यहां बुकिंग कराने वाले यात्रियों को कैश की झंझट से मुक्ति मिले सकें। यात्री सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट की राशि का भुगतान कर सकें।

रेलवे टिकट काउंटर पर कैश की झंझट से मुक्ति: क्यूआर कोड स्कैनर लगने से टिकट काउंटर पर लगने वाले भीड़ से निजात मिलेगी, बल्कि अगर आपके पास छुट्टे पैसे या नकदी नहीं है तो भी आप मोबाइल के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैनर के माध्यम से बहुत आसानी से अपना टिकट ले सकते हैं। क्यूआर कौड स्कैनर से बुकिंग में समय की बचत भी होती है।

इस संबंध में रेल विभाग के चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर एसबी वरियार ने बताया कि सहरसा मानसी रेल खंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा कचहरी, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैनर आवंटित कर दिया गया है। विभाग स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर को कैशलेश सुविधा प्रदान कर दी है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। अब यात्री क्यूआर पेमेंट स्कैनर से डिजिटल रुप से पैसे जमा कर टिकट ले रहे। यह सहरसा स्टेशन अन्तर्गत सभी 15 स्टेशन पर चालू हो चुकी है। कुछ स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख