Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCompletion of Six-Month Sunday Fast on May 11 Rituals and Benefits

छह मासिक रविवार व्रत का समापन 11 को

सहरसा में छह मासिक रविवार व्रत का समापन 11 मई को होगा। यह व्रत सूर्य देवता की आराधना के लिए है, जो शरीर को निरोगी बनाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। व्रत के समापन पर जरुरतमंदों को दान देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 10 May 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
छह मासिक रविवार व्रत का समापन 11 को

सहरसा। छह मासिक रविवार व्रत का समापन आगामी रविवार 11 मई को होगा। पंडित तरूण झा ने बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार छह मासिक रविवार का समापन 11 मई को होगा। मान्यता है की रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य को निरोगी काया मिलती है, शरीर स्वस्थ रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सूर्य का यह छह मासिक व्रत बीते 08 दिसंबर को आरम्भ हुआ था। सनातन परंपरा के अनुसार जीवन में यश और सुख-समृद्धि पाने के लिए सूर्य देवता की आराधना करना शुभ माना जाता है,रविवार का व्रत करने से सूर्य की कृपा होती है।

व्रत समापन के बाद जरुरतमंदो को भोजन,वस्त्र,फल,मिठाई यथासंभव दान अवश्य करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें