Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाChildren Perform Krishna Leela and Dance at Play and Learn School on Shri Krishna Janmashtami

कृष्णलीला की प्रस्तुति देकर बच्चों ने मोहा मन

सोनवर्षा के प्ले एंड लर्न स्कूल में श्रीकृष्णाष्टमी के अवसर पर बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला पर नाट्य मंचन और नृत्य की प्रस्तुति दी। डायरेक्टर अनुज कुमार सोनू ने कहा कि इससे बच्चों को अपने धर्म की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 24 Aug 2024 08:12 PM
share Share

सोनवर्षा राज। श्रीकृष्णाष्टमी को लेकर शनिवार को सोनवर्षा मुख्य बाजार स्थित प्ले एन्ड लर्न स्कूल में बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण लीला पर नाट्य मंचन व नृत्य की प्रस्तुति दी गई। डायरेक्टर अनुज कुमार सोनू ने कहा अपने इष्ट की लीला पर नृत्य व नाटय मंचन से बच्चों को अपने धर्म की जानकारी मिलने के साथ अपने इष्ट के प्रति श्रद्धाभाव भी उत्पन्न होता है। कार्यक्रम में एचएम चेतन राय, शाक्षक चेतन तमंग, छोटी सिंह, अमर विश्कर्मा, इंदरजीत विश्कर्मा, प्रशांत शर्मा, अभिनाथ सुब्बा, गोमा छतरी, शिवानी विश्कर्मा, प्रज्ञाराय,पूजा सिंह, मनीष सिंह, कोमल, शालू, विवेक, संतोष, राकेश शर्मा, संजीव कुमार, कंचन, सरिता थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख