Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाBusinessmen Demand Arrest of Extortionist in Simri Bakhtiyarpur

सैनीटोला चौक पर खुले पुलिस पिकेट

सिमरी बख्तियारपुर में मक्का व्यवसायी वीरेंद्र भगत से रंगदारी मांगने वाले बदमाश राजा यादव की गिरफ्तारी में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ व्यवसायियों ने आवाज उठाई। भाजपा नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 13 Sep 2024 07:59 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनी टोला में बीते दिनों मक्का व्यवसायी वीरेंद्र भगत से बदमाश राजा यादव द्वारा मांगे गए रंगदारी मामले में घटना के करीब दस दिन बीत जाने के बाद भी बदमाश की गिरफ्तारी नही होने के कारण शुक्रवार को व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल भाजपा नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में बख़्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर से मिलकर बदमाश की गिरफ्तारी की मांग की। जिसपर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने व्यवसायियों को बदमाश की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने व्यवसायियोंसे भयमुक्त होकर अपना व्यापार करने को कहा। वही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने व्यवसायियों से अपने - अपने दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है। जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त मे होगा।

मौके पर मौजूद भाजपा नेता रितेश रंजन व उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में व्यवसायी वीरेंद्र भगत सहित विभिन्न मक्का व्यवसायियों से बदमाशों द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है। जिसको लेकर बाजार में एक बैठक व्यवसायियों द्वारा की गई। जिसके बाद हम सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखे है। मुलाकात में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है।

बैठक मे बदमाश की गिरफ्तारी सहित बदमाशों के शरणस्थली सैनी टोला में पुलिस पिकेट की मांग की गई। साथ गश्ती बढ़ाने का भी आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी से रंगदारी मांगने के कई दिनों के बाद भी अब तक बदमाश की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने पुलिस से वाहन जांच बढ़ाने की भी मांग की।

इस मौके पर विपिन गुप्ता, संजय गुप्ता, संजीव भगत, सुशील जायसवाल, वीरेंद्र भगत, विनोद भगत, विवेक भगत, कमलेश्वरी भगत, संतोष मोदी, विजय कुमार उर्फ भाई भीएस, डॉ आनंद भगत, डॉ प्रमोद भगत, आदेश गुप्ता, शक्ति नंदन भारती, ललन भगत, प्रमोद भगत सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें