Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBody of Missing Man Found in River Identified by Family in Bihar s Chiraiya

चिरैया कोसी उपधारा में मिली लाश

कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला। दो दिन पहले खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र से लापता व्यक्ति को उसके परिजनों ने पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 24 Aug 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना अंतर्गत वार्ड नं- 11 चिरैया की कोसी उपधारा में शुक्रवार की सुबह एक तैरते हुए एक व्यक्ति का शव देखा गया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे शव मिलने की आवाज गूंजी आसपास के ग्रामीणों ने शव देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ की हुजूम को देखते हुए चिरैया से सटे गांवों में भी इसकी जानकारी पहुंच गई। दो दिन दिन पहले खगड़िया जिले के मोरकाही थाना अंतर्गत कलवाड़ा गांव में एक व्यक्ति स्नान करने नदी गया हुआ था। जिसमें तेज धारा के बहाव के चपेट में आने से लापता हो गया था। चिरैया में शव मिलने की जानकारी पर परिजनों ने शव देखने के लिए उक्त स्थल पहुंच गया। जिसमें परिजनों ने लापता व्यक्ति को पहचान कर नदी से निकाला गया। मृतक के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले रोजाना की तरह पिताजी घर से 50 फीट दूर कोसी की पानी में स्नान करने गया था। जिसमें पांव फिसल जाने से ज्यादा गहराई पानी में चला गया। लोगों से प्राप्त सुचना पर ग्रामिणों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण कोई अता-पता नहीं चला।

वहीं इस बाबत प्रभारी चिरैया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि खगड़यिा जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के कलवाड़ा गांव निवासी 80 वर्षीय विशुनदेव पौद्दार के रूप में पहचान हुई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें