Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाBNMU Vice-Chancellor Inaugurates New Classroom and Honors Award-Winning Students in Saharsa

शिक्षक, कर्मी और छात्रों को रहना चाहिए अनुशासित : कुलपति

सहरसा में सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में बीएनएमयू कुलपति प्रो (डॉ) बिमलेन्दु शेखर झा ने नवनिर्मित कक्षा का उदघाटन किया और पुरस्कार प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 24 Oct 2024 01:08 AM
share Share

सहरसा , हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में बीएनएमयू कुलपति प्रो (डॉ )बिमलेन्दु शेखर झा ने नवनिर्मित कक्षा का उदघाटन किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किए छात्रों को सम्मानित किया। कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते कुलपति ने ने छात्रों को अनुशासित रहने की नसीहत देते कहा कि मैं खुद बहुत अनुशासित रहता हूं। इसलिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भी अनुशासित रहने के लिए कहता रहता हूं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की आवश्यकता की पूर्ति महाविद्यालय से होती है। उन्होंने गुरुकुल की शिक्षा पद्धति का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के डिजिटल जमाने में शिक्षकों को वहां से भी स्टडी मैटेरियल लेकर छात्रों को बताना चाहिए । महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण में सहयोग की बात भी उन्होंने की। कुलपति ने महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, संगीत विभाग और क्रीड़ा विभाग को काफी सशक्त बताया। रजिस्ट्रार प्रो विपिन कुमार राय ने कहा कि महाविद्यालय की सीरत और सूरत दोनों बदल गई है। वे भी छात्रों के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस समारोह को देखकर काफी खुशी हो रही है अध्यक्षता करते प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षक और छात्र काफी मेहनती हैं जिसका परिणाम है इतने सारे छात्रों द्वारा प्रतियोगिताओं में विजयी होकर आना। उन्होंने कुलपति से कहा कि मुझे जितना मांगना था उससे ज्यादा मिल गया धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनवारुल हक और स्वागत भाषण डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने दिया।

डॉ आर्य सिंधु और डॉ सुमन स्वराज के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार, एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमार सीमा, डॉ कपिल देव कुमार पासवान, प्रो गौतम कुमार सिंह, डॉ रामनरेश पासवान , प्रो डॉ अशोक, डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ अनंत सिंह, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ,डॉ राजकुमार सिन्हा, डॉ अजीत कुमार सिंह ,डॉ शाहिद हुसैन, डॉ पूनम कुमारी, डॉ गायत्री, डॉ रचित,डॉ इंदु कुमारी, डॉ अनिरुद्ध कुंवर, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार चौधरी, डॉ उज्ज्वल आलोक, डॉ धर्मव्रत चौधरी, डॉ सुभाष कुमार, डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ रामानंद, डॉ किशोर कुमार झा,क्षडॉक्टर शांता, डॉ गणेश मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, रत्नेश झा, उदय कुमार, ओमप्रकाश पंडित, प्रांजल सिंह , अभिनव सहित छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद माल्यार्पण व पौधरोपण : एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमारी सीमा के नेतृत्व में कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद कुलपति ने सर्वप्रथम संस्थापक द्वय के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने फीता काटकर नवनिर्मित कक्षा का उद्घाटन किया। खेल परिसर में पौधरोपण करने के बाद वे महाविद्यालय सभागार कार्यक्रम में शामिल हुए ।

सरस्वती वंदना से स्वागत: सरस्वती वंदना श्रेया कुमारी और सुषमा कुमारी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जबकि सुरभि,सीमा, स्मृति, मनीषा और सुप्रिया ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी देशभक्ति गीत गणेश सूतिहार, रंजन कुमार, स्मृति, सुप्रिया, सीमा और सुरभि के द्वारा प्रस्तुत किया। स्मृति और बृजेश ने गायन वादन का समापन लोकगीत के साथ किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें