Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाBakhtiyarpur Police Arrests One for Selling Stolen Bikes Seeks Accomplice

चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

बख्तियारपुर पुलिस ने पुरानी बाजार के पास एक व्यक्ति को चोरी की बाइक बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो चोरी की बाइक्स भी बरामद कीं। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 24 Sep 2024 12:44 AM
share Share

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप से एक व्यक्ति को चोरी की बाइक की बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर लिया। वही चोरी का दो बाइक भी बरामद किया गया है। वही दूसरा उसके साथी व्यक्ति बाइक छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में सोमवार को बख़्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र पुरानी बाजार के समीप दो व्यक्ति चोरी के बाइक लेकर उसकी बिक्री करने के लिए आया हुआ है। सूचना का सत्यापन करते हुए पुअनि सुधीर कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर दोनों व्यक्ति अपना अपना बाइक छोड़ कर भागने लगा। हालांकि वहां मौजूद पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। वही दूसरा व्यक्ति बाइक छोड़ अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोरी की बाइक को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस के पूछताछ के दौरान अपना नाम थाना क्षेत्र के भौरा गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी मो इरफान का पुत्र मो इरशाद बताया। वही दूसरा फरार व्यक्ति उसी गांव के मो आलम का पुत्र मो आसिफ था। एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एक व्यक्ति को सोमवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है। वही दूसरे फरार व्यक्ति के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें