Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाBakhitiyarpur Police Arrest Two Drug Traffickers with Large Quantity of Codeine Cough Syrup

540 बोतल कोरेक्स के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में

बख्तियारपुर पुलिस ने मंगलवार रात को छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित कोडिंयुक्त कफ सिरप की भारी मात्रा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली, जिसमें 540 पीस कोडिंयुक्त कफ सिरप...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 17 Oct 2024 12:59 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर पुलिस ने मंगलवार के मध्य रात्रि में सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिंयुक्त कफ सिरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के संबंध में बुधवार को बख्तियारपुर थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार के मध्य रात्रि में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना मिली कि दो तस्कर ट्रेन से उतर कर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच 107 के रास्ते ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिंयुक्त कफ सिरप लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। सूचना के सत्यापन उपरांत अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, दारोगा विवेक कुमार व सअनि अमरजीत कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में जैसे ही पुलिस ट सड़क मार्ग के ड्योढ़ी के समीप पहुंची की पुलिस बल को देखकर एक बाइक सवार तेजी से बाइक घुमाकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस बलों के द्वारा ऑटो को रोका गया। जिसके बाद आटो की तलाशी ली गई तो उसमें रखे बैग, बोरा व ट्रॉली बैग से 100 एमएल का कुल 540 पीस कोडिंयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान थाना क्षेत्र के ही भौरा गांव के वार्ड संख्या 06 निवासी दुर्बल यादव का पुत्र पांडव कुमार व दूसरा तस्कर सुरेंद्र यादव का पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ गुड्डू बताया। इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर को बुधवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें