Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाAuto Drivers Clash with Shopkeepers in Saharsa Over Illegal Parking

ऑटो लगाने पर दुकानदार से हुई झड़प

सहरसा में थाना चौक के समीप आटो और दुकानदारों के बीच विवाद हुआ। दुकानदारों ने आटो चालकों पर अवैध रूप से पार्किंग करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में झड़प हुई, लेकिन बाद में समझौता हो गया। दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Sep 2024 07:41 PM
share Share

सहरसा। शहर के थाना चौक समीप दुकान के आगे आटो लगाने के कारण गुरुवार को सुबह जमकर बवाल हुआ। दुकानदारों और आटो चालक के बीच भिड़त हो गई। गाड़ी लगाने देने से परेशान दुकानदार ने बांस लेकर चालक की पिटाई करने की कोशिश किया। हालांकि बाद में लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर विवाद शांत कराया। इस विवाद को लेकर आक्रोशित दुकानदार ने बताया कि सभी छोटी-छोटी फल आदि की दुकान लगाकर थाना चौक समीप व्यवसाय करते हैं। जबकि आटो चालक, ई रिक्शा चालक द्वारा अवैध तरीके से स्टैंड बना दिया जाता है। थाना चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक चालक अपनी मनमानी करते हुए सवारियों को बिठाते है और उतारते हैं। इस वजह से काफी देर तक व्यवसाय प्रभावित होता है।

व्यवसाय प्रभावित होने के कारण काफी परेशानी होती है। जिसको लेकर कई बार झड़प की घटना हो चुकी है। मारपीट तक की नौबत आ जाती है। जानकारी हो की प्रशासन की सख्ती के बावजूद जगह-जगह पर अवैध तरीके से आटो व ई रिक्शा चालक अपनी मनमानी करते हैं। कहीं भी सवारी को बिठाने और उतारने लगते हैं। इस वजह से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। चौक चौराहे तो दूर गाड़ी चालक कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिस वजह से काफी परेशानी होती है। दुकानदार सहित राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है। लोगों ने प्रशासन से चालकों की मनमानी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें