Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsAnand Mohan Promises Development in Panchgachia After Meeting with CM Nitish Kumar

अब वृहत्तर पंचगछिया में लिखी जायेगी विकास की नई गाथा-आनन्द मोहन

पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद वृहत्तर पंचगछिया में विकास की नई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज, संग्रहालय और अधूरे स्टेडियम के निर्माण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 2 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

सत्तर कटैया। ए.सं। गत दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले आश्वासन के बाद पूर्व सांसद आनन्द मोहन स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह के साथ वृहत्तर पंचगछिया का सघन दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि आजादी के 77 वर्षों बाद क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री से हुई बातचीत की जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि यूं तो पंचगछिया में आजादी के पूर्व से ही पूर्वजों द्वारा स्थापित विभिन्न आधारभूत संरचनायें उपलब्ध है। लेकिन, इन्हें उतक्रमित किये जाने और आधुनिकता की दृष्टिकोण से कई नयी चीजों की आवश्यकता है। पिछले वर्ष जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पंचगछिया आगमन हुआ था तो उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुये कहा था कि आनन्द मोहन का गांव अपना गांव है। आप पटना में आकर हमसे मिलिये इसे और सम्मुनत बनाया जायेगा। विधायक के साथ श्री मोहन रविवार को सबसे पहले 1916 ई. में स्थापित प्रियव्रत उच्च विद्यालय पहुंचे। विद्यालय परिसर का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के इसी परिसर में अब डिग्री कॉलेज स्थापित करने का मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है। इसके बाद सोशल क्लब पंचगछिया स्थित गांधी स्मारक पहुंचे। वहां उन्होंने बताया कि इलाके के 36 स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में एक संग्रहालय बनाने का आश्वासन मुख्यमंत्री से मिला है जिसे शीघ्र ही अमली जामा पहनाया जायेगा। वहां से उनका काफिला आगे बढ़ते हुये खेल मैदान पंचगछिया पहुंचा जहां वर्षों से अधूरे पड़े स्टेडियम को देखकर दोनों नेता काफी क्षुब्ध हुये। नेता द्वय ने कहा कि यहां शीघ्र ही स्टेडियम का निर्माण पूरा कराया जायेगा। वहां से आगे बढ़ते हुये दोनों नेता भद्रकाली स्थान पंचगछिया पहुंचे जहां ग्रामदेवी की आराधना के बाद मांगन लाल महतों मेमोरियल संगीत महाविद्यालय की स्थापना को लेकर जमीन का मुआयना किया। वहां श्री मोहन ने कहा कि इस महाविद्यालय को लेकर मुख्यमंत्री की खास दिलचस्पी है। बता दूं कि 1994 ई. में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा उक्त महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया था जो आजतक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 में जब मुख्यमंत्री को सहरसा में मेडिकल कॉलेज और कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लिये बुलायेंगे तब वृहत्तर पंचगछिया के इन चीजों का भी यहां शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा अपर सचिव एस सिद्धार्थ को बुलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खास निर्देश दे रखा है। वृहत्तर पंचगछिया में इन चीजों के लिये पहले से जमीन उपलब्ध है। जरूरत इस बात का है कि आंशिक रूप से अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया जाय। पूर्व सांसद ने कहा कि सीएम से तीन दिवसीय पंचगछिया महोत्सव के बारे में भी वार्ता हुई है। पंचगछिया की विरासत रही संगीत, कला संस्कृति और खेल आधारित महोत्सव की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। पूर्व सांसद आनन्द मोहन और विधायक गुंजेश्वर साह के इस दौड़े से वृहत्तर पंचगछिया वासियों में आशा का नया संचार हुआ है और उत्साह के साथ चर्चा का बाजार गर्म है। इस मौके पर पंचगछिया के मुखिया रौशन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अधिवक्ता गजेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद प्रवीण आनन्द, हीरा प्रसाद सिंह, चुन्नू सिंह भदौरिया, चंदन कुमार, मुकूल कुमार, धर्मेंद्र सिंह नयन, प्रिंस सिंह, विकास झा, गौरव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें