Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसा28th Shravan Matteshwar Mahotsav Concludes with Grand Celebrations and Cultural Programs

बाबा मटेश्वरधाम की दिनों दिन बढ़ती जा रही ख्याति: सांसद

सिमरी बख्तियारपुर में मट्टेश्वर धाम कांठो बलवाहाट में चार दिवसीय 216 फीट कांवड़ यात्रा के समापन पर 28 वां श्रावणी मट्टेश्वर महोत्सव आयोजित हुआ। महोत्सव में उद्घाटन, भाषण, स्मारिका विमोचन और सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 3 Sep 2024 12:49 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। प्रसिद्ध मट्टेश्वर धाम कांठो बलवाहाट में चार दिवसीय 216 फीट कांवड़ यात्रा समापन के अंतिम दिन मंदिर परिसर के मैदान में 28 वां श्रावणी मट्टेश्वर महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के 4 सत्रों में उद्घाटन, भाषण, स्मारिका विमोचन एवं शिव आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़यिा सांसद राजेश वर्मा, पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, प्रखंड प्रमुख शवनम कुमारी, भाजपा नेता रितेश रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर मधेपुरा सांसद ने कहा कि बाबा मट्टेश्वर धाम की ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मैं जब 1980 में विधायक था। उस समय मैं बाबा मट्टेश्वर धाम मंदिर दर्शन करने आया था। उस समय मंदिर तक जाने का रास्ता भी नहीं था। मेरे द्वारा पहली बार सोलिंग सड़क मंदिर से मुख्य सड़क तक सोलिंग से जोड़ा गया। आवागमन की सुविधा सृदृढ़ होते ही। यहां भक्तों आवाजाही दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गई। वहीं मंदिर विकास के लिए एवं कांवरिया को ठहरने हेतु बाढ़ राहत स्थल भवन, तालाब का चारों तरफ पाट एवं मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन भी बनाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक डा. अरुण भी राशि दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर सार्वजनिक स्थान है। सबों से सहयोग की अपेक्षा रखी जाती है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में पौराणिक ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने का काम किया हूं। लोगों ने समर्थन दिया तो भव्य कारुखिरहरी मंदिर का निर्माण किया गया। तत्पश्चात दिवारी स्थान में प्राचीन भगवती मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। करोड़ों रुपए की लागत से यह मन्दिर अपने विराट स्वरूप में बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि अब प्रसिद्ध ऐतिहासिक पौराणिक मटेश्वर धाम मंदिर का निर्माण होना शेष है। उन्होंने कहा कि मट्टेश्वर धाम मंदिर जनसहयोग से मंदिर भवन निर्माण कार्य लिंटर तक पहुंचा है। उन्होंने खगड़यिा सांसद राजेश वर्मा से कहा कि आपके उपर भोलेनाथ की कृपा है। आप साधन संपन्न एवं आध्यात्मिक प्रवृत्ति के लोग हैं। साथ ही इस इलाके के सांसद हैं। आपसे भी उम्मीद है, कि सांसद योजना के अलावा आप इस मंदिर निर्माण का संकल्प लेने का आग्रह किया। ताकि श्रद्धा एवं आस्था का प्रतीक मट्टेश्वर मंदिर का भव्य निर्माण कार्य संभव हो सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्य सभी जन-मानस के सहयोग से संभव है। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी इलाके के विकास में सड़कों का सबसे बड़ा योगदान है। हमने अपने इलाके में नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे सड़क लाने का काम किया। अब बिहार का पहला 6 लेन सड़क निर्माण कार्य होगा। यह सभी सड़कें सिमरी बख्तियारपुर होकर गुजरती है। इसके बनने से सिमरी बख्तियारपुर के निवासी 2 धंटे में पटना पहुंच जाएंगे। खगड़िया सांसद ने कहा कि प्रसिद्ध मट्टेश्वर धाम की महत्ता एवं इलाके के श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मैं अपने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि मट्टेश्वर धाम के विकास कार्य के लिए दिये जाने की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सभी आस्था, समानता, भलाई, एक दूसरे को सम्मान देते हुए, बिना किसी भेदभाव, धर्म जाति से ऊपर उठकर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र का विकास करने का काम करें। उन्होंने कहा कि हमारे मार्गदर्शक मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं पूर्व सांसद चौधरी महबूबरी केसर से भी हम विकास के मुद्दे पर सहयोग लेकर क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सांसद के रूप में नहीं बल्कि मैं आपका बेटा, भतीजा एवं भाई बनकर सेवा करुंगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति एवं आस्था का प्रतीक है कि आज हम सभी 28 वां श्रावणी महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने इसके लिए मटेश्वर बाबा की विकास की सोच रखने वाले तमाम लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अगर महादेव की कृपा होगी तभी सबका जनकल्याण संभव है। पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि 216 फीट कांवर यात्रा एवं 28 वां श्रावणी महोत्सव की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर 216 फीट कांवर यात्रा कठिन डगर है। बावजूद आज श्रद्धालु यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा कि मट्टेश्वर धाम का सौंदर्यीकरण एवं उत्थान किया गया है। इसके लिए मधेपुरा सांसद धन्यवाद के पात्र हैं। हम सभी को मंदिर के विकास कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

पूर्व विधायक ने कहा कि ऐतिहासिक, पौराणिक एवं आस्था का प्रतीक मंदिर के विकास के लिए मधेपुरा सांसद सहित हम सभी लगें हुए हैं। वहीं खगड़यिा के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा से उम्मीद है, कि मंदिर विकास के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि मंदिर में शादी विवाह सहित कांवरिया दूर दराज से आते हैं। उनके ठहरने के लिए मंदिर परिसर में कोई व्यवस्था नहीं है। अंत: दो मंजिला भवन सहित पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की मांग की है। ताकि पौराणिक धरोहर का विकास संभव हो सकें। महोत्सव में भाजपा नेता रितेश रंजन ने मटेश्वर धाम के विकास के लिए खगड़यिा सांसद से मांग की। एवं कहा कि इस धाम को राजकीय महोत्सव घोषित किया जाएं। महोत्सव का मंच संचालन मुक्तेश्वर मुकेश एवं पंकज भगत ने संयुक्त रूप से किया।

स्मारिका का किया गया विमोचन:

28 वां महोत्सव के अवसर पर डाक कांवरिया संघ मट्टेश्वर धाम के सौजन्य से 'धरोहर' नामक एक स्मारिका का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया। जिसमें बाबा की महिमा, इतिहास एवं 28 वर्षों के कार्यकलाप के संकलन को संजोया गया है।

महोत्सव में जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, ललन कुमार पूर्व मुखिया, शंकर भगत, सुशील जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल, न्यास समिति के सचिव जगधर यादव, मुखिया संध के जिला अध्यक्ष विनय यादव, मुखिया भोलेंद्र राय, पिंकू यादव, धर्मवीर भारती, मदनजीत सिंह चौहान सहित अन्य ने संबोधित किया। वहीं अपर समाहर्ता ज्योतिष कुमार, डीसीएलआर सौरभ कुमार, अंचल के खुशबू कुमारी ने भी भाग लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम: रविवार की रात अंतिम सत्र में शिव आधारित भक्ति मयी गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुति प्रसिद्ध भजन गायिका ईशरत जहां के गीतों पर श्रद्धालु रात भर झुमते रहे। साथ ही गायक भास्कर के गीतों पर दर्शक तालियां बजाती रहीं। अपने गीत, नृत्य एवं विशेष शैली के वादन पर श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे। वहीं शप्पू ग्रुप के कलाकारों ने आकर्षक झांकि निकाल कर दर्शकों की तालियां बटोरी।

कांवरिया संघ:

श्रावणी मट्टेश्वर महोत्सव वर्ष 1997 के शुरुआत कर्ता डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, शिवेंद्र पौद्दार, सिकेन्द्र साह, विनोद के द्वारा महोत्सव के अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कांवर यात्रा के मुख्य नेतृत्वकर्ता अध्यक्ष मुन्ना भगत, संचालक शिवेंद्र पौद्दार, कृष्ण कन्हैया, बमबम गुप्ता, सिकेन्द्र साह, विनोद साह, नीरज रजक, गोविंद, टुनटुन सिंह, अनिल यादव, विंदल यादव, संजीत शर्मा, हर्ष आदि सहित अन्य ने सक्रिय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें