Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus in wedding Baraaties beat up bride brother for refusing to viral video

शादी में वीडियो वायरल करने पर बवाल, बारातियों ने दुल्हन के भाई को जमकर पीटा

शादी में वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर बवाल हो गया। बारातियों ने दुल्हन के भाई की जमकर पिटाई कर दी। इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहाSat, 15 Feb 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
शादी में वीडियो वायरल करने पर बवाल, बारातियों ने दुल्हन के भाई को जमकर पीटा

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक शादी समारोह के दौरान वीडियो वायरल करने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर बवाल हो गया। कहासुनी के बाद बारातियों ने दुल्हन के भाई की जमकर पिटाई कर दी। बारातियों ने उसे इतना मारा कि उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के लगूनहा गांव का है।

गुरुवार रात को लगूनहा निवासी मुख्तार मियां के यहां बारात आई थी। इसी दौरान कुछ बाराती वीडियो बना रहे थे और उसे इंटरनेट पर वायरल कर रहे थे। तभी दुल्हन पक्ष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। दुल्हन के भाई सरफराज अली ने बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र के बच्चा बाबू परसौनी से उसकी बहन की बारात आई थी। दरवाजे पर परछावन किया जा रहा था। दूल्हा पक्ष के लड़के वीडियो बना रहे थे, उन्हें मना किया तो भड़क गए और उसे पीट-पीटकर जख्मी कर दिया।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड बना रही थी शादी का दबाव, पैसे के लिए लुटेरा बना प्रेमी; हो गए 3 मर्डर

बारातियों की पिटाई से घायल सरफराज को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने उसे शिकायत दर्ज करने को कहा है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें