प्रसव के दौरान महिला की मौत पर अस्पताल में बवाल,मालिक से लेकर डॉक्टर-नर्स पर FIR
छपरा जिले के एक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं महिला के बच्चे की स्थिति भी गंभीर है। इस मामले में अस्पताल के मालिक, डॉक्टर, कंपाउंडर और नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में ऋषि सेवा सदन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है। डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के मुकेश कुमार पासवान की पत्नी रेखा कुमारी की प्रसव ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। जबकि बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। जिसके बाद गुस्सा लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते हैं भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर किसी तरह शांत कराया। रात में ही डीएम के आदेश के बाद सदर अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों ने भगवान बाजार थाना में सेवा सदन के मालिक, डॉक्टर कंपाउंडर और नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें की निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत का कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई नर्सिंग होम में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। जहां लापरवाही के चलते मरीज की मौत तक हो जाती है।