Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus in the hospital over the death of a woman during delivery FIR against the owner and the doctor and nurse

प्रसव के दौरान महिला की मौत पर अस्पताल में बवाल,मालिक से लेकर डॉक्टर-नर्स पर FIR

छपरा जिले के एक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं महिला के बच्चे की स्थिति भी गंभीर है। इस मामले में अस्पताल के मालिक, डॉक्टर, कंपाउंडर और नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 04:32 PM
share Share

छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में ऋषि सेवा सदन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है। डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के मुकेश कुमार पासवान की पत्नी रेखा कुमारी की प्रसव ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। जबकि बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। जिसके बाद गुस्सा लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते हैं भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर किसी तरह शांत कराया। रात में ही डीएम के आदेश के बाद सदर अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों ने भगवान बाजार थाना में सेवा सदन के मालिक, डॉक्टर कंपाउंडर और नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:कमरे में मिली 19 साल की छात्रा की लाश, हत्या या आत्महत्या; जांच जारी

वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें की निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत का कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई नर्सिंग होम में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। जहां लापरवाही के चलते मरीज की मौत तक हो जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें