Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus in Bollywood singer Vinod Rathores program audience broke chairs officer danced created ruckus

Video: बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौर के प्रोग्राम में हंगामा, दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां, 1 अफसर के ठुमके लगाते हुआ बवाल

  • दरअसल कार्यक्रम के दौरान ही जब डीएम, एसपी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी जब निकल गए। तब कार्यक्रम अंतिम चरण में एक पदाधिकारी भी मंच पर चढ़ गए और विनोद राठौड़ एवं एक महिला गायिका बीच में जाकर ठुमके लगाने लगे। इसी बीच दशकों का उत्साह काफी बढ़ गया और दर्शक उत्तेजित हो गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के बांका में आयोजित मंदार महोत्सव के मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौर के कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने हंगामा किया तथा 100 से ज्यादा कुर्सियां तोड़ डाली। गुरुवार की रात फेमस सिंगर विनोद राठौड़ का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। महोत्सव में तैनात पुलिस बल और अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। एक पदाधिकारी के मंच पर चढ़कर गायिका के साथ डांस करने के बाद दर्शक बेकाबू हो गए।

दरअसल कार्यक्रम के दौरान ही जब डीएम, एसपी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी जब निकल गए। तब कार्यक्रम अंतिम चरण में एक पदाधिकारी भी मंच पर चढ़ गए और विनोद राठौड़ एवं महिला गायिका बीच में जाकर ठुमके लगाने लगे। इसी बीच दशकों का उत्साह काफी बढ़ गया और दर्शक उत्तेजित हो गए। बेकाबू हुए दर्शकों ने दर्शक दीर्घा में ही नाच के साथ हंगामा करने लगे. तथा इस दौरान दर्शक दीर्घा की 100 से अधिक कुर्सियों को तोड़ डाला। इस दौरान कुछ देर के लिए भगदड़ भी मच गई।

इस बीच काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई और सभी दर्शकों को वहां से भगाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं कार्यक्रम भी तबतक समाप्त हो गया था। मौके पर मौजूद बौसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने सभी लोगों को वहां हटवाया और कार्यक्रम समाप्त हुआ। हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी हो कि विनोद राठौर के कार्यक्रम को लेकर बांका सहित आसपास के इलाकों से काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे।

एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि कुछ देर के लिए दर्शक उत्तेजित हो गए थे हालांकि पुलिस ने मामले को तुरंत नियंत्रित कर लिया। उन्होंने बताया कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं ुआ है। सभी लोग सुरक्षित हैं और दर्शकों को भी घर भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें