Hindi Newsबिहार न्यूज़Ruckus after farmrer death in road accident four people travelling in car beaten up

सड़क हादसे में किसान की मौत के बाद बवाल, कार सवार चार लोगों की जमकर धुनाई

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में गुरुवार दोपहर को सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कार सवार चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 31 Oct 2024 06:29 PM
share Share

बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में कार की टक्कर से एक किसान की मौत होने से लोगों ने बवाल काट दिया। स्थानीय लोगों ने कार सवार चार लोगों की जमकर धुनाई कर दी। यह घटहो थाने के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। कार की टक्कर से एक किशोरी भी जख्मी हुी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक शराब के नशे में था। पुलिस नेम ौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक विद्यापतिनगर के बनघरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने खेत जा रहे रामप्रमाण महतो और 15 साल की एक लड़की को चपेट में ले लिया। रामप्रमाण की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर तुरंत आसपास के लोग जुट गए और उन्होंने आक्रोशित होकर कार में बैठे चार लोगों की पिटाई शुरू कर दी। कार चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था, जिससे लोग और ज्यादा भड़क गए। भीड़ की पिटाई से कार सवार चारों जख्मी हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई। वहीं, कार सवारों पर कड़ी कार्रवाई करने, मृतक के परिजन को मुआवजा देने और जख्मी किशोरी का इलाज सरकारी स्तर पर कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। स्थानीय थाना पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया। इसके बाद इंस्पेक्टर नीरज तिवारी और दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और जाम हटवाया। बीडीओ मनीष कुमार ने मृततक के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपये का चेक दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

ये भी पढ़ें:गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, मां-बेटे की जलकर मौत; दिवाली पर मातम

इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में घायल लड़की को बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं, हिरासत में लिए गए कार चालक की शराब पीने की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई गई है। कार चालक घटहो का निवासी और बीपीएससी से चयनित शिक्षक बताया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें