Hindi Newsबिहार न्यूज़Rohinis roar on Patna DMs slap on BPSC aspirant Lalus daughter Rohini attacks on CM Nitish

पटना डीएम के थप्पड़ पर रोहिणी की दहाड़, लालू की बेटी रोहिणी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

डीएम के इस कृत्य की निंदा करते हुए रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरे प्रकरण के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सिंगापुर से सोशल मीडिया के जरिए रोहिणी आचार्या ने इस मामले को और भी सुलगा दिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की पीटी परीक्षा में शुक्रवार को बापू परीक्षा केंद्र पर जोरदार हंगामा किया गया। हालात को संभालने पहुंचे पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रदर्शन कर रहे एक बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया। इसे लेकर राज्य में सियासी घमासान जोरों पर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे विभिन्न मंचों से उठाया और तीखी आलोचना की। अब लालू को किडनी देने वाली लाडली रोहिणी आचार्या ने भी इस विवाद में एंट्री मार ली है। उन्होंने डीएम के इस कृत्य की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरे प्रकरण के लिए जिम्मेदार ठहराया है। रोहिणी ने सिंगापुर से सोशल मीडिया के जरिए रोहिणी आचार्या ने इस मामले को और भी सुलगा दिया है।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोहिणी आचार्य लिखती हैं- “नीतीश कुमार जी का शासनकाल बेलगाम, बददिमाग अफसरशाही और अफसरों के लिए तो जाना ही जाता है। मगर अब तो नीतीश कुमार जी के पसंदीदा - चहेते अफसर - अधिकारी बिहार की जनता और युवाओं के साथ बदसलूकी पर उतर आए हैं। बीपीएससी अभ्यर्थी पर पटना के जिलाधिकारी महोदय के द्वारा थप्पड़ चलाया जाना सरासर गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है। मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार जी को ये बताना चाहिए कि उनके अधिकारी को थप्पड़ चलाने का अधिकार किस रूल - बुक की तहत हासिल है?”

रोहिणी आचार्या ने आगे लिखा है- "मुख्यमंत्री जी, आपके अधिकारी के द्वारा चलाया गया ये थप्पड़ महज एक अभ्यर्थी विशेष पर नहीं अपितु पूरे बिहार के युवाओं पर चलाया गया थप्पड़ और उनका किया गया अपमान है। इस विवेकहीन अधिकारी पर तत्क्षण कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री जी, आप और आपके अधिकारी प्रतियोगी परीक्षाओं और नियुक्तियों / बहालियों में निरंतर जारी फर्जीवाड़ों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल और लाचार साबित हो रहे हैं और अपनी विफलता, अपनी सरकार की नाकामी, अपने शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार की खीज कभी लाठी - डंडे चलवा कर तो कभी थप्पड़ चला कर निकाल रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:Video: जब पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बीपीएससी अभ्यर्थी को जड़ दिया थप्पड़

इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी पटना डीएम के थप्पड़ का कड़ा विरोध किया। सोशल मीडिया पर लाइव आकर तेजस्वी यादव ने परीक्षार्थियों और आम जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हुए बीपीएससी के परीक्षा में कई केन्द्रों से सूचना आयी है कि वहां एक-डेढ़ घंटे के बाद प्रश्न पत्र लाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्र जब विरोध में आवाज उठाते हैं तो उन्हें लाठियों से पीटा जाता है, जेल भेजा जाता है और तो और अधिकारी उसे थप्पड़ से पीट देते हैं। उन्होंने अपील की कि नये लोगों को मौका मिलेगा तो नये ढंग से बिहार को संवारेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें