Hindi Newsबिहार न्यूज़Road rage in Patna Former BJP MLA son beaten up dispute over touching cars

पटना में रोड रेज: पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे की पिटाई, गाड़ी टच होने पर विवाद

पटना के दानापुर में नेहरू पथ पर गुरुवार को कार टच होने पर पूर्व बीजेपी विधायक आशा सिन्हा का कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान उनके बेटे और बॉडीगार्ड्स के साथ मारपीट कर दी गई। इसका वीडियो वायरल हो गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 1 May 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
पटना में रोड रेज: पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे की पिटाई, गाड़ी टच होने पर विवाद

बिहार के पटना जिले में गुरुवार को रोड रेज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के बेटे के साथ मारपीट कर दी गई। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के नेहरू पथ पर ओवरटेक के दौरान गाड़ी टच हो जाने पर कुछ युवकों से उनका गुरुवार दोपहर को विवाद हो गया। गाड़ी में आशा सिन्हा भी सवार थीं। विवाद होने के बाद बीच सड़क ही दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट में आशा सिन्हा के बेटे सहजानंद के सिर में चोट लग गई। इस संबंध में दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा ह

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक आशा सिन्हा अपने बेटे एवं बॉडीगार्ड के साथ गाड़ी में सवार होकर भाजपा कार्यालय से घर लौट रही थीं। तभी एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों गाड़ियां आपस में रगड़ा गईं। इसी को लेकर सड़क पर विवाद खड़ा हो गया। महिला नेता का आरोप है कि दूसरी गाड़ी में सवार युवकों ने उनके बेटे की जमकर पिटाई की।

बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने भी पूर्व विधायक और उनके बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रोडरेज की इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में डॉक्टर और पत्नी की बेल्ट से पिटाई, रोडरेज में रंगदार गिरफ्तार

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि पूर्व बीजेपी विधायक आशा सिन्हा ने अपने बॉडीगार्ड्स और कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों के साथ मारपीट की। वह पुलिस की मौजूदगी में छोटी सी बात पर इतनी आग बबूला हो गईं कि मारपीट करने पर उतारू हो गई और दो लोगों का सिर फूट गया।

तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय महिला नेता के कहने पर पीड़ितों के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें