Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD says BJP wins Delhi but NDA lost will not affect Bihar Assembly Elections

दिल्ली में बीजेपी जीती, एनडीए हारा; आरजेडी बोली- बिहार चुनाव में कोई असर नहीं होगा

आरजेडी ने कहा कि दिल्ली में भले ही बीजेपी की जीत हुई लेकिन एनडीए की हार हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी-आर को दिल्ली की दोनों सीटों पर हार मिली है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बीजेपी जीती, एनडीए हारा; आरजेडी बोली- बिहार चुनाव में कोई असर नहीं होगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत दर्ज की है। हालांकि, उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोजपा रामविलास (एलजेपी-आर) को अपनी दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी की जीत का बिहार चुनाव में कोई असर नहीं होगा। बिहारी वोटरों ने जेडीयू और एलजेपी-आर को हराकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का सफाया तय है।

आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी भले ही जीती है, लेकिन एनडीए की हार हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के कई कारक हैं, लेकिन बुराड़ी और देवली सीट पर एनडीए के घटक दलों की हार निश्चित रूप से बिहार विधानसभा का होने वाले चुनाव में बिहारी मतदाताओं के मिजाज का इशारा कर रहा है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर बिहार के लोगों की बड़ी आबादी है और वहां से चुनाव लड़ने वाली जेडीयू और एलजेपी-आर बिहार की ही क्षेत्रीय पार्टियां हैं जिनकी बेसाखी पर भाजपा का बिहार में अस्तित्व बचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मोदी और बीजेपी की आंधी में नीतीश और चिराग के कैंडिडेट जीते या हारे?

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बुराड़ी और देवली के बिहारी मतदाताओं ने भाजपा सहित एनडीए को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनका सफाया निश्चित है और इस बार बिहार की जनता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन को सरकार बनाने का मौका देगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें