Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD is daydreaming BJP taunts on Mahagathbandhan offer to Nitish Kumar

दिन में सपना देख रही आरजेडी, नीतीश को महागठबंधन से ऑफर पर बीजेपी का तंज

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिए जाने पर बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जासवाल ने तंज कसा है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 03:58 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से ऑफर मिलने पर सियासी पारा चरम पर है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब इस मुद्दे पर आरजेडी नेताओं पर तंज कसा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि आरजेडी के लोग दिन में सपना देखने लगे हैं, सत्ता की बेचैनी ने इन्हें पागल बना दिया है। बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र ने हाल ही में कहा कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं तो उनका स्वागत है।

नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में आरजेडी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सत्ता को पाने के कथित पागलपन में आरजेडी के नेता कुछ भी बयान दे रहे हैं। ऐसे बयान देकर वे खुद को ही ठगने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में खेला? नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, क्या बोले भाई वीरेंद्र

इससे पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बुधवार को कहा, “राजनीति में कुछ भी संभव है। यहां कोई हमेशा के लिए दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। अगर नीतीश कुमार 'सांप्रदायिक ताकतों' को छोड़कर हमारे साथ आएंगे, तो उनका स्वागत है। सीएम का देशद्रोहियों से मन भर चुका है। राजनीति परिस्थिति का खेल है, हो सकता है कि खेला हो जाए।”

ये भी पढ़ें:RJD के कई नेता NDA के संपर्क में, जीतन मांझी का बड़ा बयान

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पूर्व में दो बार एनडीए को छोड़कर लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के साथ जा चुके हैं। इसी साल जनवरी में उन्होंने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में वापसी की थी और बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर फिर से सरकार का गठन किया था। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एक तरफ एनडीए एकजुट होने का दावा कर रहा है, तो दूसरी तरफ आरजेडी नीतीश को खुला ऑफर दे रही है। हालांकि, सीएम नीतीश कई बार सार्वजनिक मंचों पर पीएम नरेंद्र मोदी के सामने एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाने का वादा कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें