जाति जनगणना के फैसले पर RJD ने मनाया जश्न, तेजस्वी ने बांटी मिठाई, जिंदाबाद के लगे नारे
मोदी सरकार के जाति जनगणना की घोषणा के बाद आरजेडी ने जश्न मनाया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मिठाई बांटी, और पार्टी नेताओं का मुंह मीठा कराया। इस फैसले को नेता प्रतिपक्ष ने राजद और लालू यादव की जीत करार दिया।

मोदी सरकार के देश में जातिगत जनगणना कराने की घोषणा का लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने भी जश्न मनाया। पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान तेजस्वी जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे। तेजस्वी ने इस फैसले को राजद और लालू यादव की जीत बताया।
उन्होने कहा कि यह हमारी 30 साल पुरानी मांग थी। यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है। इससे पहले, बिहार के सभी दलों ने पीएम से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया। कई मंत्रियों ने इससे इनकार किया, लेकिन यह हमारी ताकत है कि उन्हें हमारे एजेंडे पर काम करना है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में जातिगत सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर जब हमने आरक्षण को बढ़ाकर 65% किया था, तब भी हमने केंद्र सरकार से मांग की थी, कि इस प्रावधान को अनुसूची 9 में शामिल किया जाए, लेकिन अब तक सरकार ने ऐसा नहीं किया। जातिगत जनगणना परिसीमन से पहले की जानी चाहिए और फिर जिस तरह से दलितों, एससी, एसटी और आदिवासियों के लिए संसद और राज्य विधानसभाओं में आरक्षित सीटें हैं, उसी तरह ओबीसी और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए भी आरक्षित सीटें होनी चाहिए। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर कहा कि जाति गणना आगामी जनसंख्या जनगणना का हिस्सा होगी।