परीक्षा के 30 दिनों में रिजल्ट देना होगा, बिहार के सभी यूनिवर्सिटी को शिक्षा विभाग का फरमान
उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसका निर्देश सभी विश्वविद्यालयों को दिया है। पिछले दिनों सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के साथ हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया। बिहार के विश्वविद्यालयों में सेशन लेट और समय से परीक्षा लेकर रिजल्ट प्रकाशित करना बड़ी चुनौती है।
बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 30 दिनों के अंदर जारी करना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसका निर्देश सभी विश्वविद्यालयों को दिया है। पिछले दिनों सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के साथ हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया। बिहार के विश्वविद्यालयों में सेशन लेट और समय से परीक्षा लेकर रिजल्ट प्रकाशित करना बड़ी चुनौती है। सेशन लेट के कारण बड़ी संख्या में छात्रों का पलायन भी हर साल होता है।
परीक्षा कैलेंडर में परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक की अवधि तय कर दी गई है। हालांकि, कुछ कुलसचिवों का कहना है कि हमलोगों के पास राजभवन का भी कैलेंडर है। इसपर जब हमलोगों ने निदेशालय से पूछा तो कहा गया कि इस तरह से परीक्षा ली जाए कि दोनों कैलेंडरों की बात रह जाए।
बीआरएबीयू ने भी तैयार किया है कैलेंडर
बीआर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर ने भी अपना परीक्षा कैलेंडर तैयार किया है। इस कैलेंडर में वर्ष 2025 तक के स्नातक, पीजी और वोकेशनल की होनेवाली परीक्षाओं का जिक्र है। बीआरएबीयू में परीक्षा के साथ रिजल्ट की भी तारीख तय की गई है। इस परीक्षा कैलेंडर को विवि की तरफ से राजभवन भी भेज दिया गया है। हालांकि, अभी परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाएं पिछड़ गई हैं। सबसे पहले स्नातक की इंटरनल की परीक्षा ही पीछे हो गई। सितंबर में होनेवाली परीक्षा की तारीख अक्टूबर में जारी की गई।
थर्ड की जगह पीजी सेकेंड सेमेस्टर की होगी परीक्षा
निदेशालय की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 15 नवंबर से 30 दिसंबर तक करा लेनी है, लेकिन बीआरएबीयू में पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी की गई है। हालांकि, विवि को इस परीक्षा की तारीख तय करने की छूट दी है। तय अवधि में वह परीक्षा की तारीख अपनी सुविधा के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं।
बीआरएबीयू में पार्ट थ्री का रिजल्ट नहीं आ सकेगा तय तिथि पर
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट थ्री सत्र 2021-24 का रिजल्ट 31 अक्टूबर को जारी करना था, लेकिन अभी कॉपियों की जांच प्रक्रिया ही शुरू हुई है। इसलिए 30 अक्टूबर को किसी भी सूरत में पार्ट थ्री का रिजल्ट नहीं आएगा। तय समय पर पार्ट थ्री का रिजल्ट नहीं आने से पीजी का सत्र तो देर होगा ही, छात्र मिथिला विवि में भी पीजी में नामांकन का फार्म नहीं भर सकेंगे