Hindi Newsबिहार न्यूज़Relationship with friend wife fatal husband killed lover in Motihari Bihar

दोस्त की बीवी से इश्क जानलेवा हुआ, शादी से पहले निकला जनाजा; बिहार के मोतिहारी में सनसनीखेज कांड

मृतक का उसके दोस्त की पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध था। रास्ते से हटाने के लिए दोस्त ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
दोस्त की बीवी से इश्क जानलेवा हुआ, शादी से पहले निकला जनाजा; बिहार के मोतिहारी में सनसनीखेज कांड

बिहार के मोतिहारी में एक युवक को अपने दोस्त की बीवी से अवैध रिश्ता रखना महंगा पड़ा। प्रेमिका के पति ने चाकू गोदकर प्रेमी युवक की हत्या कर दी। मृतक की 18 जून को शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही जनाजा निकल गया। घटना मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास की है। कांड का आरोपी फरार है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस कांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

मृतक की पहचान 24 वर्षीय मुस्तफा अंसारी के रूप में की गयी है। मुस्तफा के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया कि 18 जून को उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच मुस्तफा की हत्या कर दी गयी। बतया कि जब वह घर लौट रहा था तो देखा कि भाई की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। पास जाने पर उन्होंने देखा कि सुधीर साहनी नामक व्यक्ति मुस्तफा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहा था। शौकत ने रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला करने लगा। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी सुधीर सहनी फरार हो गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल मुस्तफा को निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वहीं शव को कब्जे में ले लिया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। बताया जा रहा है कि मुस्तफा अंसारी का संबंध आरोपी सुधीर साहनी की पत्नी से अवैध रिलेशन था। इस वजह से पहले से दोनों के बीच तनाव था। करीब दस दिन पहले इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। सुधीर ने उस समय मुस्तफा को जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने उस धमकी को हल्के में लिया और अब मुस्तफा की हत्या हो गयी।

इस मामले में एसआईटी का गठन की छानबीन की जा रही है। सदर एएसपी शिवम धाकर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द पुलिस आरोपी को दबोच लेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें