Hindi Newsबिहार न्यूज़Reels of two female constables on Bhojpuri song go viral in Bihar Video made in the police station

बिहार में भोजपुरी गाने पर दो महिला सिपाहियों की रील्स वायरल; थाने में बनाया वीडियो, अब कार्रवाई की तैयारी

मुजफ्फरपुर जिले में दो महिला सिपाहियों की थाने में बनाई रील्स जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मामले की जांच का आदेश सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 Oct 2024 08:34 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में पुलिसकर्मियों पर रील्स की खुमारी छाई हुई है। पुलिसवालों की कई रील्स सामने आ चुकी हैं। अब ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां विश्वविद्यालय थाने में दो महिला सिपाहियों ने रील्स बनाई है। इसके बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है, जो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को भी है। सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने मामले में जांच का निर्देश दिया है।

रील्स में एक सिपाही वर्दी में दिख रही है, जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़े में है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि दोनों पहले एक ही थाने में पोस्टेड थीं और उसी थाना परिसर में आवास में रहती थी। दोनों आपस में काफी मित्रवत है। ताजा वायरल इस रील्स के अलावा और कई रील्स दोनों महिला सिपाहियों के हैं। दोनों अक्सर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। बता दें कि वैशाली में डायल 112 पर तैनात तीन महिला सिपाहियों के रील्स बनाने पर हुई विभागीय कार्रवाई के बाद इस रील्स को लेकर विभागीय स्तर पर कई बातें कही जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:लोडेड पिस्टल से 3 दोस्त बना रहे थे रील, तभी चल गई गोली, एक की मौत

आपको बता दें हाल ही में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने पुलिस यूनिफॉर्म में रील्स बनाने के आरोप में एक महिला सिपाही को सस्पेंड किया था। लेकिन अब एक और रील्स का मामला सामने आने पर पुलिस की किरकिरी हो रही है। इससे पहले बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया था, कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएंगे। अगर जो भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा गया था कि यह न केवल नियम का उल्लंघन है। बल्कि कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। लेकिन लगता है कि इस आदेश का असर पुलिसकर्मियों पर पड़ता दिख नहीं रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें