Hindi Newsबिहार न्यूज़Recruitment in Bihar municipal bodies minister said vacant posts will be filled soon

बिहार के नगर निकायों में निकलेगी बहाली, मंत्री बोले- खाली पद जल्द भरे जाएंगे

बिहार के नगर निकायों में बड़े पैमाने पर भर्ती होने वाली है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निकायों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने को कहा गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दु्स्तान ब्यूरो, पटनाFri, 20 Dec 2024 06:26 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के विभिन्न नगर निकायों में बहाली निकलने वाली है। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बहाली की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को पटना के अधिवेशन भवन में नगर प्रबंधकों को नियोजन पत्र सौंपते हुए यह घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने 65 नगर प्रबंधकों को नियोजन पत्र सौंपा, इनमें 19 महिलाएं हैं। नवनियुक्त नगर प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी एक नए ऊर्जा के साथ काम करें। विभाग एवं खुद को नए मुकाम तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी नगर प्रबंधकों को वरीय अधिकारियों से गाइडलाइन मिलती रहेगी ताकि वे खुद को एक बेहतर सिटी मैनेजर के रूप में विकसित कर पाएं। नगर प्रबंधकों की टीम निकायों में संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाइयों और समस्याओं का निष्पादन करेगी। सभी नगर प्रबंधक केन्द्र तथा राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, पथ प्रभारियों की होगी बहाली; करना होगा यह काम

इनके द्वारा राज्यस्तीर योजना जैसे कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना, पेय जलापूर्ति योजना, सम्राट अशोक भवन निर्माण, स्ट्रीट लाइट, शवदाह गृह, बस स्टैंड एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का कार्यान्वयन भी किया जाएगा। इस दौरान विभाग के सचिव अभय सिंह, संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, आवास बोर्ड के प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार, पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर आदि मौजूद रहे

अगला लेखऐप पर पढ़ें