Hindi Newsबिहार न्यूज़rajgir patna passenger and gaya ddu memu passenger time changed

राजगीर-पटना पैसेंजर समेत कई ट्रेनों का समय बदला, गया से DDU जंक्शन जाने वाली ट्रेन की टाइमिंग भी बदली

02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 03 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 28 Nov 2024 12:23 AM
share Share

राजगीर और पटना के मध्य 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अब तत्काल प्रभाव से 03201 राजगीर-पटना स्पेशल की समय सारणी में संशोधन किया गया है। 03201 राजगीर-पटना स्पेशल तत्काल प्रभाव से अब राजगीर से 06.30 बजे के बजाए 07.40 बजे खुलकर 07.49 बजे नालन्दा, 07.56 बजे पावापुरी रोड, 08.02 बजे बिहार शरीफ, 08.19 बजे हरनौत, 08.30 बजे बख्तियारपुर, 08.48 बजे फतुहा, 09.00 बजे पटना सिटी एवं 09.13 बजे राजेन्द्रनगर रुकते 09.45 बजे ही पटना जंक्शन पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 03 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को किया गया है। 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 09 फेरों के लिए किया गया है।

01153 देवलाली-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 30 नवंबर एवं 07 दिसंबर को 02 फेरों के लिए किया गया है। 01154 दानापुर-देवलाली स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 02 दिसंबर एवं 09 दिसंबर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

कई मेमू स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

इधर गया जंक्शन का पुनर्विकास कार्य से गया जं. के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 पर 24 नवंबर से 07 तक का ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। गया जंक्शन से डीडीयू जंक्शन के लिए 05 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को एक वन-वे मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03699 गया-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 03699 वन-वे मेमू स्पेशल ट्रेन गया जं. से 16.00 बजे प्रस्थान कर 16.33 बजे रफीगंज, , 19.30 बजे डीडीयू जं. पहुंचेगी ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें