Hindi Newsबिहार न्यूज़rain in all over bihar till 28 september and wind at speed of 40 kilometers per hour

Bihar Weather Report: 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा और होगी खूब बारिश, बिहार में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर 25 से 27 सितंबर तक राज्य के 14 जिलों में भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Sep 2024 05:47 AM
share Share

Bihar Weather Report: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बारिश होने पर उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। पटना में अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट आई। यहां का पारा 31.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर 25 से 27 सितंबर तक राज्य के 14 जिलों में भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात एवं 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सतही हवा चलने की भी संभावना है। इसकी मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में ताजा हलचल है।

मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में कम बारिश की वजह से सामान्य तापमान वाले दिन घटे हैं। पिछले दो सालों में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। दरअसल, दो साल पहले तक महीने में मानसून अवधि में सामान्य तापमान औसतन 20 से 22 दिन रहता था जो घटकर अब 10-11 दिन तक सीमित हो गया है। हर माह में बारिश की कमी इसकी मुख्य वजह है। मौसमविदों का कहना है कि सूबे में बादलों के आच्छादन में कमी की वजह से भी सामान्य से अधिक तापमान का ट्रेंड पटना सहित अन्य शहरों में देखा जा है। बादलों का मिजाज से न बरसना स्पष्ट तौर पर अनियंत्रित ताप को बढ़ावा दे रहा है। इस वर्ष भी 25 सितंबर तक राज्य भर में बारिश की कमी 28 प्रतिशत है।

वजह शहरों का असंतुलित विकास

दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि के पर्यावरणविज्ञान विभाग के प्रो. प्रधान पार्थसारथी का कहना है कि ग्रीष्म ऋतु और मानसून अवधि में अरबन हाई हीटलैंड का जबर्दस्त असर रहा है। बिहार के प्रमुख शहर इससे प्रभावित हुए हैं। इसकी वजह शहरों का असंतुलित विकास है। देश के अन्य शहरों में जमकर बारिश हुई है जबकि बिहार में बारिश का टोटा रहा है।

36 जिलों में बारिश की कमी, 12 में स्थिति गंभीर

औरंगाबाद और शेखपुरा में सामान्य से चार प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। 12 जिलों में बारिश की कमी 40 से ज्यादा है। इनमें वैशाली में 52, सारण में 56, समस्तीपुर में 49, सहरसा में 46, पूर्णिया में 42, पटना में 41, मुफ्फरपुर में 51 प्रतिशत, मधुबनी में 52 प्रतिशत, गोपालगंज में 42 प्रतिशत, दरभंगा में 44 प्रतिशत की कमी है।

बारिश की कमी से असर

● बारिश की कमी से असर

● खेती किसानी पर संकट

● प्रतिरोधक क्षमता में कमी

● वायरल बीमारियों का प्रकोप

अगला लेखऐप पर पढ़ें