Hindi Newsबिहार न्यूज़Railway Minister Ashwini Vaishnav Bihar visit today will reach Bettiah Patna by train

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार में, ट्रेन से पहुंचेंगे बेतिया और पटना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को गोरखपुर से बेतिया ट्रेन से पहुंचेंगे। बेतिया में आरओबी का लोकार्पण और बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करने के बाद वे ट्रेन से ही पटना के लिए रवाना होंगे। पटना से वे हवाई मार्ग से दिल्ली निकल जाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दु्स्तान ब्यूरो, पटनाSun, 9 Feb 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार में, ट्रेन से पहुंचेंगे बेतिया और पटना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। वे बतौर रेल मंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं। वे बेतिया में आरओबी (सड़क ऊपरी पुल) का उद्घाटन करेंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल के आमंत्रण पर बिहार आ रहे रेल मंत्री इलाके के सभी सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। खास बात यह है कि अश्विनी वैष्णव ट्रेन में सवार होकर पहले बेतिया और फिर पटना पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार वे गोरखपुर तक विमान से आएंगे। वहां से वे ट्रेन से बेतिया आएंगे। दोपहर 2 बजे बेतिया में कुमारबाग और बेतिया स्टेशन के मध्य बेतिया (छावनी) के निकट समपार संख्या दो पर नवनिर्मित आरओबी का लोकार्पण किया जाना है। शहर में ट्रैफिक जाम से राहत के लिए 103 करोड़ की लागत से बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के मध्य समपार संख्या 02 पर आरओबी के निर्माण की मंजूरी दी गई थी।

इस परियोजना के तहत आरओबी के साथ ही रेलवे लाइन के एक तरफ बेतिया-लौरिया लेन तथा दूसरी तरफ मैनाटांड एवं नरकटियागंज लेन का निर्माण किया जाना था। पिछले वर्ष मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्न मोदी ने इस आरओबी के बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन किया था। इस आरओबी के मैनाटांड लेन तथा नरकटियागंज लेन भी पिछले वर्ष मई, 2024 में चालू कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:पटरी पार कर रहे थे तब ही आ गई हावड़ा गया एक्सप्रेस, मां-बेटा समेत 3 की मौत

इस परियोजना का शेष बचा भाग आरओबी का निर्माण कार्य पिछले जनवरी 2025 में पूरा कर लिया गया था। इस आरओबी के चालू होने के बाद बेतिया शहरवासियों को जहां ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी, वहीं यातायात की आवाजाही आसान और तेज होगी। साथ ही, ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी। कार्यक्रम के लिए बेतिया में एक समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, बिहार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी, भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

ट्रेन से करेंगे निरीक्षण रेल मंत्री

भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि रेल मंत्री तिरहुत और दरभंगा के सभी दलों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रेल मंत्री बेतिया से ट्रेन से पटना पहुंचेंगे। इस दौरान वे विंडो ट्रेलिंग (ट्रेन से निरीक्षण) करेंगे। पटना से रात नौ बजे विमान से दिल्ली चले जाएंगे। रेल मंत्री के बिहार दौरे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूरी तैयारी की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें