सीएचओ परीक्षा धांधली में पटना और दानापुर में फिर छापे, सेंटर से कंप्यूटर जब्त
सीएचओ भर्ती परीक्षा में नकल और धांधली के मामले में पटना और दानापुर में ईओयू की टीम ने गुरुवार को एक बार फिर छापेमारी कर तलाशी ली। इस दौरान एक एग्जाम सेंटर से कंप्यूटर जब्त किए गए हैं।
बिहार की राजधानी पटना और उससे सटे दानापुर इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) भर्ती में धांधली को लेकर फिर छापेमारी की गई। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की छह टीमों ने आठ स्थानों पर गुरुवार को तलाशी ली। इस दौरान दानापुर के एक केंद्र से आधा दर्जन कंप्यूटर जब्त किए गए हैं। यह समझा जा रहा है कि इसी सेंटर से आशोपुर स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र एकम इवॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के चुनिंदा कंप्यूटर को कंट्रोल किया जा रहा था।
ईओयू टीम मास्टरमाइंड रविभूषण, रविशंकर समेत अन्य की तलाश में जुटी है। इस मामले में जरूरी जानकारी जांच टीम के हाथ लगी है। बीते 1 दिसंबर को सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक और नकल के मामले उजागर होने के बाद इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। इस परीक्षा का दो और तीन दिसंबर को भी आयोजन किया जाना था।
बताया जा रहा है कि सीएचओ एग्जाम में नकल के लिए 12 केंद्रों पर अलग लीज लाइन के जरिए परीक्षा हुई थी। जांच में यह बात सामने आई है कि आधा दर्जन केंद्रों पर अलग से लीज लाइन लगाई गई थी, जिसकी मदद से मूल सर्वर के समानांतर प्रॉक्सी सर्वर को जोड़ा गया था। प्रॉक्सी सर्वर के तौर पर लैपटॉप का उपयोग किया गया था। अब तक ऐसे तीन लैपटॉप पकड़े गए हैं।
लीज लाइन पर जांच अधिकारी की नहीं गई नजर
जांच में यह पता चला कि परीक्षा केंद्रों पर अलग से लगी इस लीज लाइनों पर किसी जांच पदाधिकारी की नजर नहीं गई। परीक्षा शुरू होने के पहले इन केंद्रों की जांच में भी इस पर किसी का ध्यान नहीं गया और न ही गड़बड़ी के लिए तैयार की गई यह खास व्यवस्था पकड़ में आई।