Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul Gandhi Bihar visit preparations in full swing meeting with Congress leaders in Patna

राहुल गांधी के बिहार दौरे की तैयारियां तेज, पटना में कांग्रेस नेताओं संग करेंगे बैठक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 18 जनवरी को बिहार आने वाले हैं। पटना में वे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को भी वे संबोधित करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 12 Jan 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बिहार आगमन की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अहम बैठक करेंगे। इसमें पूर्व अध्यक्ष, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षद मौजूद रहेंगे। वहीं जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक कर राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने रविवार को कहा कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश का बिहार आगमन हो चुका है। वे प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ अहम बैठक करेंगे। इसमें राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के आगामी बिहार दौरे को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी। दूसरी बैठक सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल माध्यम से की जाएगी।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार में, कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन

चुनावी साल में राहुल गांधी का बिहार में दौरा काफी अहम है और इसको लेकर सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से तैयारियोंमेंजुटगएहैं। राहुल गांधी का पटना में 18 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही, बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक भी की जाएगी। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें