Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul Gandhi first Bihar visit after Lok Sabha elections will address rally in Patna on 18 January

राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार में, कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव बाद पहला दौरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना आने वाले हैं। पिछले आम चुनाव के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा होगा। पटना में वे कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन समेत अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Jayesh Jetawat सुभाष पाठक, एचटी, पटनाWed, 8 Jan 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बिहार कांग्रेस की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। पटना के एसके मेमोरियल हॉल में राहुल गांधी की सभा का आयोजन किए जाने की संभावना है। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा होगा।

आगामी बिहार दौरे के तहत राहुल गांधी पार्टी के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी जाएंगे और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के मीडिया विभाग के प्रमुख राजेश राठौर ने कहा कि फिलहाल राहुल गांधी के पटना दौरे की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश नेताओं ने उनके दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी 10 जनवरी को इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें राहुल गांधी की सभा के स्थान का फाइनल किया जाएगा।

पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रस्तावित कार्यक्रम के सह-संयोजक अली अनवर अंसारी ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित होने की संभावना है, जहां राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, छात्रों और युवाओं के हितों के लिए काम करने वाले दर्जनों सामाजिक संगठन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पटना दौरे का विवरण तैयार होने के बाद इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। एआईसीसी सचिव शाहनवाज आलम के अनुसार संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी समाज के एक बड़े तबके की समान हिस्सेदारी और उनके अधिकारों की सुरक्षा का मुद्दा उठाएंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा होगा। 27 मई 2024 को आखिरी बार वे राज्य के दौरे पर आए थे। उन्होंने पटना के बख्तियारपुर और पालीगंज में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियां की थीं। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर उनका आगामी दौरा अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी की पटना में सभा होने से पार्टी कार्यकर्ताओं को नया जोश मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें