Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाUrdu Language Debate Competition Held in Purnia Bihar Students Honored

उर्दू भाषी विधार्थी प्रोत्साहन राज्य वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य सरकार के आदेशानुसार उर्दू भाषी विधार्थी प्रोत्साहन राज्य वाद विवाद प्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 5 Oct 2024 11:45 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य सरकार के आदेशानुसार उर्दू भाषी विधार्थी प्रोत्साहन राज्य वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में किया गया जिसमें जिला के कोने कोने से उर्दू भाषी विधार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला स्कूल के छात्रों को अव्वल आने पर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रो मो. आफताब आलम और डॉ. मो अनवर इरज सहित जाने माने शख्सियत उपस्थित रहे। प्रो. मो आफताब आलम और प्रो. डॉ. मो. अनवर इरज को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवछपुर बनमनखी के सहायक शिक्षक मो ज़मीर अनवर, आर्दश बलदेव मध्य विद्यालय भवानीपुर राजधाम के सहायक शिक्षक मो जुल्फिकार अली भुट्टो,मो सरफराज आलम प्राथमिक विद्यालय सहगोरा मस्जिद टोला भवानीपुर,मध्य विद्यालय हजारी टोल चनद्रही के सहायक शिक्षिका तरन्नुम जहां, प्राथमिक विद्यालय बीएमसी भोटिया के सहायक शिक्षिका बीबी असमत बानों, प्लस टू हाई कन्हरिया डगरूआ के शिक्षिका नगमा शाही एवं महमूदा और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगंज के सहायक शिक्षक मो नदीम अख़्तर अंसारी ने बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला के समस्त उर्दू शिक्षकों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें