एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
बनमनखी, बनमनखी में जनजातीय सुरक्षा मंच के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हुए।

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के सरस्वती शिशु मंदिर में जनजातीय सुरक्षा मंच के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हुए। कार्यशाला में जनजाति सुरक्षा मंच की गतिविधि एवं आगामी योजना बनाई गई जिसमें जनजाति समाज से ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों को जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में मौजूद वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस तरह के कार्यशाला का आयोजन देश के प्रत्येक जिले में हो रहा है। दिल्ली पहुंचकर आदिवासी कार्यकर्ता अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
कार्यशाला में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक बिकास कुमार सोरेन, जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संरक्षक गणेश मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप झा, बड़हरा कोठी मंडल अध्यक्ष मंटू दास, जानकीनगर मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, अमितेश सिंह, अशोक मुखिया,अनिल दास, नीरज आनंद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।