बायसी में एक एवं डगरूआ में तीन की डूबने से मौत
बायसी, एक संवाददाता। बायसी नगर पंचायत वार्ड पांच में 12 वर्षीय बालक रजेत की नदी में डूबने से मौत हो गई। बालक को बायसी पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों
बायसी, एक संवाददाता।बायसी नगर पंचायत वार्ड पांच में 12 वर्षीय बालक रजेत की नदी में डूबने से मौत हो गई। बालक को बायसी पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने बालक को मृतक घोषित कर दिया। वह कमरुल आलम का पुत्र था। मृतक की माता चुन्नी खातून ने बताया कि वह घर में नहीं थी। चारों भाई-बहन घर में खेल रहे थे। अचानक खेलने के दौरान उनके पुत्र का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। उधर, डगरूआ थाना क्षेत्र में भी अलग-अलग तीन स्थानों पर डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार को डगरूआ थाना क्षेत्र में एक-एक कर लगातार तीन स्थानों पर तीन व्यक्ति के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत के बाद इलाके में मातम छा गया। इसमें अधकेली के टेरिय गांव निवासी मो. आदिल की तीन वर्षीय बेटी इनायत प्रवीण, लसनपुर विश्वनाथ गुप्ता के पुत्र 45 वर्षीय सुरेश गुप्ता एवं एवं मटवेली निवासी मो. तोहिद का 20 वर्षीय पुत्र दिलकश शामिल है। बच्ची सड़क पर खेल रही थी और इसी दौरन पैर फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसल गया। घंटों मशक्कत के बाद उसके शव को बरामद किया गया। वहीं लसनपुर में सुरेश गुप्ता की नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि दिलकश की मौत सड़क पार करने के क्रम में अधिक पानी में चले जाने से हुई। अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद तीनों मृतक के शवों को बरामद कर लिया गया है एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।