Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाStudents Meet Bihar Education Minister for Urgent Recruitment of 247 Guest Teachers

247 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला छात्र जदयू शिष्टमंडल

-बीएड कोर्स संचालन व डीएलएड कॉलेज की स्थापना की भी मुखर की मांग पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अधर में लटके 247 अतिथि शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति को

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 22 Sep 2024 01:03 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अधर में लटके 247 अतिथि शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से छात्र जदयू पूर्णिया के शिष्टमंडल ने शनिवार को मुलाकात की और छात्र हित के दस सूत्री मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान बीएड कोर्स संचालन व डीएलएड कॉलेज की स्थापना की भी मांग मुखर की गई। साथ ही लॉ की पढ़ाई पुनः आरंभ करने के साथ छात्र हित के सभी दस सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए शिष्टमंडल ने अविलंब पहल करने की मांग की। मौके पर शिष्टमंडल को शिक्षा मंत्री ने शीघ्र ही अनुकूल पहल करने का आश्वासन दिया है। छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में जदयू बिहार प्रदेश कार्यालय में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र जदयू पूर्णिया शिष्टमंडल ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री को पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया और सभी मांगों को प्रमुखता से रखकर छात्र हित की समस्याओं को दूर करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री से सभी दस मांगें पूरी करने का आश्वासन मिला। छात्र जदयू पूर्णिया के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमन श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा मंत्री से सकारात्मक मुलाकात हुई और उन्होंने सभी मांगों को ध्यान से पढ़ा और जल्द ही इस पर काम करने का भरोसा दिया। जिला महासचिव अजीत साह ने बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा मांग पत्र पर अपना हस्ताक्षर करके विभागों में दिया गया जिससे उम्मीद है कि काम हर हाल में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें