मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिलने से स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं परेशान
-विश्वविद्यालय से आवेदन वेरिफिकेशन करने के वाबजूद भी अधर में छात्राओं की राशि -विश्वविद्यालय से आवेदन वेरिफिकेशन करने के वाबजूद भी अधर में छात्राओं की
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिलने से पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंगीभूत और गैर अंगीभूत महाविद्यालयों की स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं परेशान है। पूर्णिया विश्वविद्यालय से आवेदन वेरिफिकेशन करने के वाबजूद भी छात्राओं की राशि अधर में अटकी हुई है। करीब आठ माह से छात्राएं योजना मद की पचास हजार रुपये की राशि खाते में हस्तांतरित होने की आशा में हैं। बैंक खाता में हस्तांतरित होने के उपरांत राशि का मैसेज मिलने के इंतजार में हैं। बैंक का मैसेज नहीं मिलने पर बार-बार खाता चेक करने बैंक और बैंक से विश्वविद्यालय व कॉलेज का चक्कर लगा रही है। वर्तमान में सत्र 2018-2021, 2019-2022 और 2020-2023 की स्नातक उर्तीण छात्राएं राशि नहीं मिलने के चलते इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर वेरिफिकेशन के बाद भी राशि क्यों नहीं बैंक खाते में भेजी जा रही है। आखिर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर दी जाने वाली राशि से आगे की पढ़ाई कर पायेंगें या नहीं, इसको लेकर असमनजस में छात्राएं है।
....मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर कर दिया गया है वेरिफाई :
पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर छात्राओं के डाटा को अपडेट कर दिया गया है। अपडेट होने के उपरांत छात्राओं को राशि भी मिली है। अगर किसी छात्रा का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं हुआ है या फिर वेरिफिकेशन के उपरांत भी योजना मद की राशि नहीं मिली है, तो वैसी छात्राएं पूर्णिया विश्वविद्यालय में आवेदन दें, उनकी समस्या का त्वरित निदान किया जायेगा। रजिस्ट्रार ने बताया कि संभव है कि विश्वविद्यालय के द्वारा वेरिफिकेशन किये जाने के बाद राज्य सरकार ने राशि नहीं छात्रा के खाते में हस्तांतरित की हो, ऐसी छात्रा को धैर्य रखने की जरुरत है। सरकार द्वारा निश्चित तौर पर राशि बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इधर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिलने से कई छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर काट रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग के द्वारा सत्र 2018-2021, 2019-2022 और 2020-2023 की छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर वेरिफाई कर दिया है लेकिन बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण छात्राओं की राशि अधर में अटकी हुई है जिससे छात्राओं को चिंता सता रही है कि हमलोगों को राशि कब मिलेगी। छात्राओं ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल को देखने वाले अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए भटक रही छात्राओं में राधा कुमार, रानी कुमारी, बबीता कुमारी, नीतिका कुमारी एवं अन्य छात्राओं ने बताया कि हमलोग स्नातक उत्तीर्ण करके बिहार सरकार का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर चुके है लेकिन 8 महीने बीत जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नहीं मिला है। इस ओर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन और बिहार सरकार के संबंधित पदाधिकारी को गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।