Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाStudent Leader Urges Purnea University to Submit B Ed Performance Report by Nov 10

बीएड महाविद्यालयों की बढ़ सकती है परेशानी

पूर्णिया के बीएड छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कि 10 नवम्बर तक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के पोर्टल पर प्रदर्शन रिपोर्ट अपलोड करना आवश्यक है। कई महाविद्यालयों ने डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 22 Oct 2024 12:41 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड उर्तीण छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के पोर्टल पर 10 नवम्बर तक प्रदर्शन रिपोर्ट फॉर्मेट भरकर वेबसाइट पर अपलोड पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के बीएड महाविद्यालयों को करना है। इसको लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के कई महाविद्यालयों ने बीएड पीएआर फॉर्मेट बनवाने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय में सभी डॉक्यूमेंट्स जमा किया है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के संबंधित पदाधिकारी के द्वारा बीएड महाविद्यालय को परेशान किया जा रहा है, यदि 10 नवम्बर तक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के पोर्टल पर प्रदर्शन रिपोर्ट फॉर्मेट भरकर बीएड महाविद्यालय अपलोड नहीं करेगा तो बीएड महाविद्यालयों की परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन एवं संबंधित पदाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय का अभी तक एफिलिएटिंग बॉडी के सामने नाम अपटूडेट नहीं करवाया गया है। सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है और शीघ्र ही बीएड प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट फॉर्मेट वाली समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें