Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाStation Masters to Protest at Jantar Mantar on October 16 Over Pending Demands

स्टेशन मास्टर 16 अक्टूबर को डिमांड बैज लगाकर करेंगे ड्यूटी

-फोटो-पूर्णिया जंक्शन पर कार्यक्रम को लेकर बैठक में उपस्थित अधिकारी। पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यक

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 15 Oct 2024 12:09 AM
share Share

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आगामी 16 अक्टूबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय अनशन देंगे। वहीं पूरे भारतवर्ष के स्टेशन मास्टर उनके समर्थन में पेंडिंग डिमांड बैज लगाकर अपनी ड्यूटी करेंगे। पूर्णिया जंक्शन स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने भी बैठक कर पेंडिंग डिमांड बैज लगाकर अपनी ड्यूटी करने का निर्णय लिया। मौके पर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सदैव स्टेशन मास्टर कैडर के हित के लिए काम करता है और स्टेशन मास्टर सदैव देश के लिए काम करता है। परंतु कैडर की कुछ ऐसी समस्याएं जो प्रलंबित है जिन पर रेलवे बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई भी समाधान करने का प्रयास नहीं किया है। इसलिए हमें मजबूरी में हंगर फास्ट का रास्ता अपनाना पड़ा। कुछ जोन में स्टेशन मास्टर्स को स्टाइपेंड एरियर्स नहीं दिया गया। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सदैव प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कैडर की समस्याओं का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करता है। लेकिन पिछले कई वर्षों से हमारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। इसके लिए कई बार रेलवे बोर्ड में प्रयास किए गए। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से कई बार फॉलोअप लिया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि हमारे हंगर फास्ट मूवमेंट से रेल संचालन पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। रेल संचालन सुचारु रूप से चलता रहेगा। भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर्स पूरे देश से 150 सीईसी सदस्यों द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली में एक दिवसीय हंगरफास्ट किया जाएगा। देश भर के सभी स्टेशन मास्टर केवल एक ही दिन 16 अक्टूबर को देशभर में डिमांड बैज लगाकर अपनी ड्यूटी करेंगे। हमारे एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रेलवे के सौतोले व्यवहार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करने का फैसला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें