सड़क दुर्घटना में घायल समाजसेवी की इलाज के दौरान मौत
-फोटो :केनगर, एक संवाददाता। चार अक्टूबर की शाम करीब 8 बजे केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर बड़ी नहर के समीप पूर्णिया- सहरसा एनएच 107 पर अज्ञात वाह
केनगर, एक संवाददाता। चार अक्टूबर की शाम करीब 8 बजे केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर बड़ी नहर के समीप पूर्णिया- सहरसा एनएच 107 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुए समाजसेवी 50 वर्षीय पप्पू मेहता की इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में बुधवार की रात मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। पत्नी शैंपू देवी, पुत्री माही, भाई विजय मेहता एवं मिंटू मेहता आदि परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह तथा पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा मृतक के घर गोकुलपुर गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार मेहता, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील मेहता, जदयू किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी सुबोध मेहता,मंटू कुमार कुशवाहा, समाजसेवी कुंदन यादव आदि ने बताया कि चार अक्टूबर की शाम पप्पू अपने घर गोकुलपुर से अपनी बाइक पर सवार हो सरसी बाजार की ओर जा रहे थे। बताया कि गोकुलपुर बड़ी नहर के आसपास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाइक चालक पप्पू मेहता गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन उन्हें इलाज के लिए मैक्स सेवन अस्पताल ले गये। जहां से चिकित्सकों ने उन्हे हायर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। मृतक का अंतिम संस्कार गोकुलपुर में आज किया गया। भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।