लांडे के फैसले से पुलिस महकमा अवाक
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे के इस्तीफे से आमजन तो हतप्रभ हैं ही, पुलिस
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे के इस्तीफे से आमजन तो हतप्रभ हैं ही, पुलिस महकमा भी अवाक है। हर कोई जानने के लिए बेताब है कि कल तक सीमांचल की पुलिस के अभिभावक के रूप में अपने को प्रतिस्थापित करने वाले लांडे के साथ आखिर क्या गुजरी कि अपने को पुलिस परिवार से ही अलग कर लिया। उनके इस फैसले को लेकर भले ही चर्चाओं का दौर चल पड़ा हो, परन्तु उनके इस फैसले के पीछे की वजह को लेकर किसी के पास जबाव नहीं है। खुद लांडे ने इस्तीफे के पीछे अपना निजी कारण बताया है। मगर उनका यह जबाव किसी के गले नहीं उतर रहा है। यहां तक कि पुलिस के अधिकारी भी उनके इस जबाव से खासे इत्तेफाक रखते नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के लिए मोरल बूस्टर तथा दृढ़ निश्चयी अफसर के यूं पीछे हट जाने की घटना उनसे कनीय पुलिस अधिकारियों को अचरज में डालने वाली है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि आईजी के इस फैसले से वे भी हैरान हैं।
------
....इस्तीफे के बाद कहीं राजनीतिक पारी की शुरूआत तो नहीं करेंगे लांडे :
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपनी बेबाक कार्यशैली के लिए चर्चित पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि पत्रकारों को उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने की बात बतायी है। परन्तु सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी के लिए जिस शैली का उन्होंने सहारा लिया है, वह इस्तीफे के पीछे किसी और कारण की ओर इशारा कर रही है। बतौर पुलिस अधिकारी अपने कामों से लोगों को अपना कायल बना चुके लांडे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ऐसे भारतीय पुलिस सेवा को छोड़ बिहार की सेवा वे किस रूप में करेंगे, यह एक यक्ष्य प्रश्न है। इसका एक मात्र संभावित उत्तर यह नजर आ रहा है कि सिस्टम में प्रवेश के लिए वे राजनीति की दहलीज पर कदम रखते हुए इसमें आई खामियों को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि आईपीएस लांडे के इस्तीफे के बाद लगाए जा रहे कयासों का यह एक हिस्सा है, उनके इस्तीफे को लेकर असली वजह वे ही बता सकते हैं।
-----
...अपने फैसले पर पुर्नविचार करें शिवदीप लांडे : डॉ. एके गुप्ता :
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
आईपीएस अधिकारी और जिले के आईजी रहे शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के निर्णय पर भाजपा नेता सह शहर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शिवदीप लांडे जैसे इमानदार और कर्मठ अधिकारी की बिहार को अभी सख्त जरूरत है। ऐसे में आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा देना संपूर्ण बिहारवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने उनसे अपने फैसले पर पुर्नविचार करने का अनुरोध किया है। डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि अपराधियों के बीच उनका नाम ही काफी है। ऐसे में वे सोच समझकर फैसला ले और निर्णय लेने में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।