सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजा
बनमनखी में अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह और पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने हिरदेश्वरी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दुर्गा पूजा के आयोजन के दौरान 12 स्थानों पर सुरक्षा बल और...
बनमनखी, संवादसूत्र। अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने संयुक्त रूप से हिरदेश्वरी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का जायजा लियाद्ध इस दौरान बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे। मंदिर का जायजा लेने के बाद बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में 12 जगह पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूजा एवं मेला के दौरान सभी स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल्कि तैनाती की गई है उन्होंने बताया कि सभी दुर्गा पूजा कि आयोजकों को पंडाल के भीतर तथा बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया गया है साथ ही पूजा पंडालून में महिला एवं पुरुष के प्रवेश हेतु अलग-अलग वैराइड कटिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। पूजा एवं मेला के दौरान अग्निशमन सेवा को मुस्तैद रखा गया है ताकि किसी भी अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके। साथ ही मेला के दौरान बनमनखी अनुमंडल अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है। वहीं आयोजकों को निर्धारित समय के भीतर निश्चित रूप से विसर्जन करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों कुशहा नदी उफान पर है जिसको देखते हुए घाट पर बनमनखी अंचल पदाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। बाढ़ को देखते हुए वहां गोताखोर नाव तथा लाइफ जैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश भी अंचल पदाधिकारी को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।