आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा रैली
पूर्णिया के स्काउट-गाइड के सदस्यों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए घर-घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिला मुख्य आयुक्त विनय कुमार और जिला आयुक्त सत्येंद्र कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर...
पूर्णिया। पूर्णिया के स्काउट-गाइड के सदस्यों ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने के लिए घर-घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। रैली को जिला मुख्य आयुक्त विनय कुमार तथा जिला आयुक्त सत्येंद्र कुमार सुमन, जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग से रैली रवाना हुई। स्काउट मास्टर बुद्धिनाथ झा आदि मौजूद थे। , गाइड कैप्टन रेणुका लकड़ा, विद्यालय के वरीय शिक्षक विनोद कुमार, विवेका नन्द झा, अनिल कुमार, पिंकी कुमारी, रचना कुमारी कर रहे थे । इस मौके पर जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद सहित 500 की संख्या में पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग पूर्णिया के स्काउट-गाइड उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।