Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाSBI Conducts Financial and Digital Literacy Program in Rural Purnia Focus on KCC Loans and PM Kisan Scheme

‘बजट बनाएं और सोच समझकर ख़र्च करें

-वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय पूर्णिया)

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 22 Aug 2024 06:58 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय पूर्णिया) विकास कुमार के दिशानिर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक बासुदेवपूर प्रखण्ड बरहरा कोठी के सौजन्य से वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता औऱ किसान चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक मिथिलेश कुमार के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। केसीसी ऋण और जीविका ऋण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। पीएम किसान सम्मान निधि पाने बाले किसान, पशुपालक किसानों के बारे में भी चर्चा की गयी। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा ने कार्यक्रम मे सभी का अभिनंदन करते हुए वित्तीय सह डिजिटल पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और ग्रामीणों को जागरुक किया। कहा कि बचाए आज, सवारे कल। बजट बनाएं और सोच समझकर ख़र्च करें। भारतीय रिजर्व बैंक कहता है करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट। साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 और लोकपाल टोल फ्री नंबर 14448 की भी जानकारी दी। अमिताभ ने जीविका ऋण पर विशेष जानकारी जीविका दीदी को दी। कार्यक्रम के अन्त में अनिल कुमार भारती ने सभी का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें