पीडीएस दुकान ने बेचा चावल, होगी जांच
कसबा प्रखंड के मजगामा गांव में अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक युवक को दो बोरी चावल के साथ पकड़ा, लेकिन वह मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मामले की जांच...
कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड में अनाज की कालाबाजारी कर ऊंचे दाम में बिक्री की जा रही है। ऐसा ही मामला कसबा प्रखंड के लखना पंचायत अंतर्गत मजगामा गांव में गुरुवार को देखा गया। यहां के ग्रामीण के द्वारा मोटरसाइकिल पर कालाबाजारी कर ले जा रहे बोचगांव पंचायत के लछनपुर गांव के एक युवक को दो बोरी चावल के साथ धर दबोचा। हालांकि चावल ले जा रहे युवक ग्रामीणों को चकमा देते हुए मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला। ग्रामीण मो. मोज्ज़म सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक युवक दो बोरी चावल का 32 सौ रुपया जन वितरण प्रणाली दुकानदार मो. इबरार आलम को दिया और दोनों बोरी चावल मोटरसाइकिल पर लाद कर वो अपने गांव लछनपुर के लिए निकल गए। इसी बीच मजगामा गांव के ग्रामीण दोनों बोरी चावल के साथ युवक को धर दबोचा। हालांकि युवक चावल छोड़ मोटरसाइकिल लेकर ग्रामीणों को चकमा देते हुए फरार हो गया। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतिश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ग्रामीणों के द्वारा चावल पकड़ी गई है। जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने कहा कि इस मामले की सूचना मिली है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच हेतु अधिकृत किया गया है। जांच के बाद डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।