इस्तीफे से मायूसी के बीच अगली रणनीति जानने को लोग उत्सुक
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुपरकॉप एवं सिंघम जैसे शब्दों से विभूषित सीनियर आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे से मायूसी के बीच लोग उनकी अ
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सुपरकॉप एवं सिंघम जैसे शब्दों से विभूषित सीनियर आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे से मायूसी के बीच लोग उनकी अगली रणनीति जानने के लिए उत्सुक है। परन्तु मिलना तो दूर अब सरकारी नम्बर पर कॉल तक रिसीव नहीं हो रहा है। दरअसल लोग यह जानने को बेताब हैं कि बतौर पुलिस पदाधिकारी पब्लिक सदा बने रहने वाले लांडे के साथ आखिर क्या हुआ कि वे पब्लिक से बिल्कुल कट गए। भले ही व्यक्तिगत कारणों से लांडे ने अपने इस्तीफे की बात कही हो, परन्तु यह बात हर किसी के गले उतर नहीं रही है। इस्तीफे के साथ आगे भी बिहार को अपनी कर्मभूमि की बात एवं अगले दिन राजनीति से दूर-दूर तक वास्ता नहीं रखने वाले सोशल मीडिया पर एक के बाद एक उनके पोस्ट ने लोगों को कयासों के भंवर जाल में उलझा दिया है। लोगों को कयासों के इन भंवर जाल से खुद लांडे ही उबार सकते हैं, परन्तु इस्तीफे की पेशकश के बाद दफ्तर आने से लेकर सरकारी मोबाइल पर कॉल का रिस्पांस तक नहीं दे रहे हैं। जिससे उनको लेकर सस्पेंश बढ़ता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।