25 सितंबर से 3 दिनों तक वर्षा आसार
पूर्णिया में 25 से 27 सितंबर तक बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की पट्टी बनने से लोगों में उम्मीद जगी है। हालांकि, पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी काफी बढ़ी है। 28 सितंबर को हल्की...
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। आगामी 25 सितंबर से 27 सितंबर तक वर्षा के आसार बन रहे हैं क्योंकि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की पट्टी का निर्माण शुरू हो गया है। हालांकि अगले 24 घंटे तक तापमान में कोई अंतर नहीं होगा क्योंकि पिछले तीन-चार दिनों से प्रचंड गर्मी का आलम है, क्योंकि पिछले कई दिनों से दूर-दूर तक वर्षा नहीं हुई। लौटती हुई मानसून भी अभी काफी पीछे है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब की पट्टी की खबर ने एक बार लोगों की आशा जगा दी है। पूर्वानुमान के आंकड़ों के अनुसार 25 से 27 सितंबर तक अनेक स्थानों पर वर्षा हो सकती है जबकि 28 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी के ही आसार हैं। उसके बाद फिर 29 सितंबर को अनेक स्थानों पर वर्षा के पूर्वानुमान जारी किए गए हैं। इधर सोमवार को सुबह से प्रचंड गर्मी रही। धूप भी काफी तीखी थी। आद्रता भरी पुरवइया हवा के कारण उमस भी काफी ज्यादा महसूस किया गया। प्रचंड गनी से दिनभर लोग परेशान रहे। लोग बता रहे हैं कि सितंबर महीने का अब तक आज का दिन काफी गर्म रहा। सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि रविवार का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस था। लगातार तीन-चार दिनों से प्रतिदिन के हिसाब से 1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान बढ़ रहा है। इधर आज से दिन और रात की अभी बराबर हो गई। साथ ही भौगोलिक रूप में आज से ठंडी मौसम की शुरुआत की संकेत भी मिल गए हैं। इधर सोमवार को आद्र हवा चलने के कारण सुबह की आद्रता 83 प्रतिशत और शाम की आद्रता 70 प्रतिशत रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।