Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाRahul Gandhi Akhilesh Express Condolences Over Pappu Yadav s Father s Death

राहुल गांधी, अखिलेश ने भी पप्पू यादव को फोन कर जताया दुख

सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण प्रसाद के निधन पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संवेदना व्यक्त की। कई अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी इस दुखद घटना पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 18 Sep 2024 07:44 PM
share Share

राहुल गांधी, अखिलेश ने भी पप्पू यादव को फोन कर जताया दुख पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण प्रसाद के निधन पर लोकसभा सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री सह सपा सांसद अखिलेश यादव ने पप्पू यादव को फोन कर गहरा दुःख जाहिर किया। वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री सह वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत कई सांसदों ने भी अपना दुख व्यक्त कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। सांसद के निजी आवास पर मंत्री लेशी सिंह और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पार्थिव शरीर का दर्शन कर अपनी गहरी संवेदना जाहिर की। इससे पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद और पूर्व मंत्री मदन मोहन झा,जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज सिंह, कटिहार सांसद तारीक अनवर, महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन, इमारतें सरिया चेयरमैन मो शिवली, एमएलसी संजीव सिंह, पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, हीना साहब, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, शिवानंद तिवारी ने भी पप्पू यादव से बात कर दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। वहीं, पूर्णिया निजी आवास पर बायसी विधायक मो रुकुमुद्दीन, सदर विधायक विजय खेमका, कसबा विधायक अफाक आलम, रुपौली विधायक शंकर सिंह, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार, प्राणपुर विधायक निशा सिंह , कोढ़ा विधायक कविता पासवान, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, पूर्व विधायक दिलीप यादव,रुपौली पूर्व विधायक बीमा भारती, फारबीसगंज पूर्व विधायक जाकीर अनवर, मेयर विभा कुमारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जन स्वराज पार्टी जिला अध्यक्ष बंटी यादव, जिला पार्षद, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

------

...आजीवन आनंदमार्ग से जुड़े रहे, पूर्व सांसद ने निधन पर जताई संवेदना :

-फोटो :

पूर्णिया। स्व चन्द्रनारायन बाबू सामाजिक सरोकार से जुड़े एक राजनीतिक सख्शियत थे। वे आजीवन आनंदमार्ग से जुड़े रहे जो व्यक्तिगत जीवन में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को सांसद पप्पू यादव के कोर्ट स्टेशन स्थित पैतृक आवास पर उनके स्व पिता चन्द्रनारायन यादव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने के बाद श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कही। दिल्ली से पूर्णिया लौटने के क्रम में कुशवाहा सीधे यादव के आवास पर पहुंचकर स्व यादव के प्रति संवेदना व्यक्त किया। कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बाबजूद स्व चन्द्रनारायन बाबू ने सादगीपूर्ण और संयमित जीवन जिया जो समाज के लिए उदाहरण है। पंचायत के मुखिया के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक कौशल का परिचय दिया तो बतौर अध्यापक उन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का भी निर्वहन किया। ऐसे लोगों की कमी समाज हमेशा महसूस करता है। संवेदना व्यक्त करने वालों में जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, राकेश कुमार, संजय राय, विनोद यादव,राजेश गोस्वामी,सुशांत कुशवाहा, आशीष कुमार आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें