Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University PG Admissions 2024-2026 Online Applications Open Until September 17

नये सत्र में पीजी में एडमिशन के लिए आज अंतिम दिन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

-पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की तिथि आज हो जायेगी समाप्त पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 16 Sep 2024 06:56 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में नये सत्र में पीजी में एडमिशन के लिए 17 सितंबर मंगलवार तक ही ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगें। पूर्णिया विश्वविद्यालय की पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी। वर्तमान में पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा लिये जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी के अलग-अलग विषयों में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी, जिसके आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में एडमिशन लिया जाएगा। ...पीजी नामांकन आवेदन फॉर्म भरने में समस्या की ओर कराया ध्यान आकृष्ट :

पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा प्रथम बार सत्र 2024-2026 एमए ,एमएससी एवं एमकॉम में नामांकन करवाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 2 सितम्बर से 12 सितंबर तक तिथि निर्धारित किया गया था। इसके बाद दूसरी बार पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी नामांकन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 17 सितंबर तक निर्धारित किया है। इसके तहत पीजी के 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। मगर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अंकपत्र पार्ट थ्री 2024 का कई महाविद्यालय नहीं भेजे जाने के कारण छात्र छात्राएं परेशान हो रहे हैं और पीजी का नामांकन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं क्योंकि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छात्र छात्राएं पार्ट थ्री 2024 टीआर के आधार पर पीजी सत्र 2024-2026 का नामांकन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है या नहीं। यदि टीआर के आधार पर पीजी नामांकन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरेगा तो बाद में छात्र छात्राएं परेशान नहीं होगें। यह बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा सार्वजनिक करना चाहिए। पीजी सत्र 2024-2026 का नामांकन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदक का जन्म तिथि, ई-मेल आईडी एवं फोटो और हस्ताक्षर गायब होते जा रहा है।इस समस्याओं को लेकर आवेदक सौरभ कुमार, कुमार अभिषेक, अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार, शुभम कुमार एवं सुमित कुमार शर्मा ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रोफेसर मरगूब आलम का ध्यान आकृष्ट कराया है और मांग किया है कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करवाया जाये। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोक्टर सह मीडिया प्रभारी प्रो अंजनी मिश्रा ने कहा है कि पीजी सत्र 2024-2026 का एमए, एमएससी एवं एमकॉम का नामांकन करवाने को लेकर ऑनलाइन नामांकन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 17 सितंबर तक निर्धारित किया गया है। कितने छात्र-छात्राओं ने पीजी में ऑनलाइन नामांकन आवेदन फार्म भरा है शीघ्र ही सार्वजनिक किया जायेगा। वहीं नामांकन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद छात्र छात्राओं का जन्म तिथि, ई-मेल आईडी एवं फोटो, हस्ताक्षर प्रिंट आवेदन पर नहीं आ रहा है। मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करवाया जायेगा।

...20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट :

पीजी के 20 विषयों के 3264 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरु करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन की कवायद शुरू है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने इस संदर्भ में नोटिस जारी कर दिया है और ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देशन निर्देश के तहत पीजी के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी डिपार्मेंट ,डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया ,पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया , मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में पीजी में नामांकन लिया जायेगा। पीजी में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में कुल 20 विषयों में 1108 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, इंग्लिश व हिंदी विषय में प्रत्येक विषय में निर्धारित 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। जबकि म्यूजिक में 32 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं उर्दू, मैथिली और संस्कृत में प्रत्येक विषय में 48 और फिलॉसफी में 32 सीट पर एडमिशन होगा। वही पूणिया कॉलेज में विभिन्न विषयों में निर्धारित 657 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, म्यूजिक, बांग्ला, पर्शियन और होम साइंस विषय में सीटें नहीं रहने के चलते पूर्णिया कॉलेज में पीजी में एडमिशन नहीं लिया जाएगा। वही डीएस कॉलेज कटिहार में पीजी के कुल 567 सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जाएगा। डीएस कॉलेज कटिहार में फिजिक्स में 29, केमिस्ट्री में 29 व मैथमेटिक्स में 48 सीट के अलावा अन्य विषयों की निर्धारित सीटों पर नामांकन होगा। वही पूणिया महिला कॉलेज में सिर्फ होम साइंस विषय में पीजी में 132 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। वही अररिया कॉलेज अररिया में कुल 320 सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जायेगा। जबकि मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में विभिन्न विषयों में 480 सीटों पर एडमिशन होगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें