Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia University Begins Document Verification for B Ed Admissions as Fifth Merit List is Released

पूर्णिया विश्वविद्यालय में बीएड का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का कार्य शुरू

-28 सितम्बर तक पांचवां मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों का होगा वेरिफिकेशन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ दस ब

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 28 Sep 2024 01:20 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ दस बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए जारी किये गये पांचवां मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों का पूर्णिया विश्वविद्यालय में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया है। रिक्त बचे कुल 144 सीटों में पहले दिन 51 अभ्यार्थी का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया गया। 28 सितम्बर तक पांचवां मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जायेगा। ...पांच सदस्यीय टीम के द्वारा बीएड के छात्र-छात्राओं का किया जा रहा है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन :

बीएड सत्र 2024-2026 के पांचवें मेरिट लिस्ट में जिन छात्र- छात्राओं का नाम आया है , उन छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का कार्य पूर्णिया विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के वर्चुअल क्लासेस में शुरू कर दिया गया है। पहले दिन डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने काफी संख्या में अभ्यार्थी पहुंचे। बीएड के पांचवां मेरिट लिस्ट के आधार पर बीएड कॉलेज में नामांकन 25 से 28 सितंबर तक होना है। अपने-अपने डाक्यूमेंट्स का वेरीफाई करवाने के लिए पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को टोकन दिया जा रहा है और टोकन के अनुकूल ही छात्र छात्राएं अपने-अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवा रहे है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में वर्चुअल क्लासेस रूम में पूर्णिया विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के साथ दो बीएड शिक्षक एवं दो कर्मचारी मोहम्मद इलियास एवं सौरभ कुमार बीएड के छात्र-छात्राओं का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करने में लगे हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दस बीएड महाविद्यालयों में 144 सीटों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दो सेमी गवर्नमेंट बीएड कॉलेज है जिसका नाम डीएस कॉलेज कटिहार और फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज है । वहीं एफिलिएटिड कॉलेज आठ हैं जिनका नाम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा कटिहार,केएसटी टी कॉलेज कदवा कटिहार ,एसएम बीएड कॉलेज कटिहार ,स्वदेशी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया ,एमएफएए बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया,मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा पूर्णिया ,मिल्लिया कनिज फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा पूर्णिया के 144 सीटों पर छात्र छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के बीएड महाविद्यालय में जिन छात्रों का नाम पांचवें मेरिट लिस्ट में आया है । उन 144 सीटों में 51 सीटों पर छात्र छात्राओं ने शुक्रवार तक में नामांकन करवाया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के बीएड नोडल पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के दस बीएड महाविद्यालयों में रिक्त बचे 144 सीटों पर 51 छात्र छात्राओं ने बीएड सत्र 2024-2026 के पांचवें लिस्ट में नामांकन करवाया है। 28 सितंबर को बीएड के छात्र-छात्राओं का नामांकन करवाने को लेकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का अंतिम दिन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें