Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Prepares for PACS Elections 2024 Voter List Verification and Training Scheduled

पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

पूर्णिया में अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का सत्यापन हो रहा है और अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को होगा। PACS...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 9 Oct 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया। अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति से प्रपत्र एम एक में प्रारूप मतदाता सूची का सत्यापन कर समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों का प्रकाशन 9 अक्टूबर को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 25 अक्टूबर को होगा। पैक्स निर्वाचन 2024 को प्रार्दर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण की व्यवस्था दिनांक 15 अक्टूबर को प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी मरंगा पूर्णिया में निर्धारित है। इस प्रशिक्षण में पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज के पदाधिकारी द्वारा भाग लिया जाएगा। पूर्णिया एवं अररिया के पदाधिकारियों के लिए समय 10:00 बजे से 1:00 बजे अपराह्न तक और कटिहार एवं किशनगंज के पदाधिकारियों के लिए समय 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित पदाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर निर्वाचन में संलग्न स्थानीय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पैक्स निर्वाचन 2024 के पूर्व तैयारियों को लेकर अपर समाहर्ता द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिया गया है। मतपेटिका के तैलीकरन एवं मरम्मती कार्य तथा पैक्स चुनाव हेतु कर्मियों की व्यवस्था तथा मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र की स्थापना एवं वज्रगृह की स्थापना करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी दिया गया। जिला स्तर पर निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांग का गठन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया। केनगर में 15, बीकोठी में 16, पूर्णिया पूर्व में 16 एवं डगरूआ में 15 निर्वाचन समितियों की संख्या के लिए निर्वाचन होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें