छठ घाट की सफाई को निगम तैयार
पूर्णिया में छठ पूजा के लिए नगर निगम सफाई के लिए तैयार है। समाजसेवी राजीव मिश्रा ने छठ पोखर की सफाई शुरू की है, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हुए हैं। नगर निगम 23 अक्टूबर को सफाई पर बैठक करेगा और सफाई की...
पूर्णिया। छठ पूजा को लेकर नगर निगम सफाई के लिए तैयार है और विभिन्न एजेंसी को सफाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं। हालांकि निजी स्तर पर भी लोगों ने सफाई शुरू कर दी है। वार्ड 26 में समाजसेवी राजीव मिश्रा ने अपने जेसीबी से छठ पोखर को साफ सफाई करवाना शुरू कर दिया है। उनकी देखा देखी अब अन्य लोग भी अपने-अपने इलाके के छठ घाटों की सफाई के लिए तैयारी कर रहे हैं। नगर निगम में भी नदी किनारे छठ घाटों की सफाई का फूल प्रूफ प्लान कर लिया है। 23 अक्टूबर को होने वाली नगर निगम के बोर्ड की बैठक में सफाई के मसले पर गंभीर विचार विमर्श किया जाएगा और प्रस्ताव भी लिया जाएगा। समझा जाता है कि नगर निगम का सफाई विभाग और सफाई एजेंसी बैठक के बाद लिए निर्णय के पश्चात शहर में सफाई तेज कर देगा। मालूम हो कि पूर्णिया शहर में दो दर्जन से अधिक छठ घाट है जिसको संवारने के लिए निगम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। सनद रहे कि छठ घाट पर कहीं पोखर में पानी कम है तो कहीं गंदगी का है ढेर दिख रहा है। कहा जा रहा है कि 23 को बोर्ड की बैठक के बाद नगर निगम सफाई का एक रोस्टर ही बनाएगी और विभिन्न क्षेत्रों में पर्यवेक्षक बहाल कर सफाई करवाया जाएगा।
कोट: साफ-सफाई युद्ध स्तर पर करवाई जा रही है। दीपावली के पहले शहर में और छठ घाटों के लिए ‘स्पेशल क्लीन ड्राइव चलाया जाएगा। विभिन्न छठ घाटों के लिए 8 से 10 लोगों की टीम बनाई जाएगी। -विभा कुमारी, मेयर।
कोट: बैठक के बाद वार्ड पार्षदों की राय के अनुसार सहमति बनाई जाएगी और सफाई का काम करवाया जाएगा। -कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।